लखनऊ@अफसर के सवाल पर हेड कास्टेबल ने दिया अजीबो-गरीब जवाब!

Share


लखनऊ, 12 अक्टूबर 2022। एक पुलिस जवान का अपने आलाधिकारी के सवाल पर भेजा गया जवाब इन दिनो सुखिऱ्यो मे छाया हुआ है. दरअसल, ये पूरा मामला पुलिस प्रशिक्षण केद्र दादूपुर का बताया जा रहा है, जहाँ एक आलाअधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे एक हेड कास्टेबल से क्लास के दौरान सोते पाए जाने पर जवाब मागा था।
पुलिस प्रशिक्षण केद्र दादूपुर मे सोमवार को क्लास के दौरान हेड कास्टेबल राम शरीफ सोते पाए गए थे। उनका यह कार्य मर्यादा के विपरीत बताया गया था। इसे घोर लापरवाही मानते हुए पीटीसी के टोली कमाडर ने हेड कास्टेबल से स्पष्टीकरण मागा था। हेड कास्टेबल की साफगोई ने सबको चौका दिया। हेड कास्टेबल राम शरीफ यादव ने अपने स्पष्टीकरण मे कहा है कि लखनऊ से ट्रेनिग के लिए वे पीटीसी दादूपुर के लिए रवाना हुए थे।
उन्हे यहा पहुचने मे काफी परेशानी हुई और वे थके-हारे शाम तक पीटीसी पहुचे थे। हेड कास्टेबल राम शरीफ यादव का कहना है कि शाम को सही भोजन नही मिलने के कारण उनका पेट नही भरा था। इसलिए सुबह के समय भोजन मे 25 रोटी, एक थाली चावल, दो कटोरी दाल और एक कटोरी सबजी खाने मे ले लिया था। इसके चलते सुस्ती छा गई और वे सो गए। राम शरीफ ने भविष्य मे इतना भोजन नही लेने की बात कहते हुए क्षमा करने की माग की है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply