अगरतला@राष्ट्रपति ने ज्यूडिशियल अकादमी का किया उद्घाटन

Share

,त्रिपुरा मे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की रखी आधारशिला
अगरतला , 12 अक्टूबर 2022। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को त्रिपुरा पहुची, उन्होने ज्यूडिशियल अकादमी का उद्घाटन किया और अगरतला शहर के बाहरी इलाके नरसिहगढ़ मे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी। 25 जुलाई को सर्वोच्च पद सभालने के बाद पूर्वोत्तर क्षेत्र की यह उनकी पहली यात्रा थी।
अधिकारियो के अनुसार, राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग के तहत नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, अब त्रिपुरा ज्यूडिशियल अकादमी से कार्य करेगा। दोनो आसन्न स्थान है।
प्रोफेसर डॉ. योगेश प्रताप सिह को हाल ही मे त्रिपुरा के नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का पहला कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्य सरकार ने विश्वविद्यालय के स्थायी परिसर की स्थापना के लिए नरसिहगढ़ मे 9.23 एकड़ भूमि आवटित की थी।
अधिकारियो ने कहा कि पूर्वोत्तर और भारत के अन्य राज्यो के छात्र विश्वविद्यालय मे कानून की उच्च शिक्षा ले सकेगे। उन्होने कहा कि त्रिपुरा न्यायिक अकादमी मे त्रिपुरा सरकार के अन्य विभागो के न्यायिक अधिकारियो और अधिकारियो को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जो कानून से सबधित न्यायिक, अर्ध-न्यायिक या प्रशासनिक कार्यो का निर्वहन कर रहे है।
पाच एकड़ भूमि पर 23.33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अकादमी मे अधिकारियो को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा और साथ ही कानून के क्षेत्र मे लॉ लेख्र, कॉन्फ्रेस, सेमिनार और कॉम्पिटिशन आयोजित किया जाएगा।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply