सूरजपुर@किराना व इलेक्ट्रानिक दुकान में हुए चोरी मामले में एक विधि से संघर्षरत बालक सहित 3 गिरफ्तार, चौकी चेन्द्रा पुलिस की कार्यवाही

Share


सूरजपुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। ग्राम बिरनीडांड, चौकी चेन्द्रा निवासी संजय जायसवाल ने चौकी चेन्द्रा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ग्राम कटिन्दा में किराना व इलेक्ट्रानिक दुकान है, दिनांक 17.08.22 के रात्रि में दुकान से मोबाईल ऐसेसिरिज व किराना सामग्री को कोई अज्ञात चोर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी इसी बीच मुखबीर की सूचना पर संदेही अशोक बंजारे, विरेन्द्र उर्फ कन्हैया एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से 2 नग ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर सहित अन्य सामग्री जप्त कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी चेन्द्रा लवकुमार पाण्डेय, एएसआई हरिशंकर तिवारी व आरक्षक विनोद सिंह सक्रिय रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply