उदयपुर @छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेलों का ग्राम पंचायत उदयपुर में हुआ समापन अतिथियों ने विजय प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

Share


उदयपुर 12 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। ग्राम पंचायत उदयपुर में राजीव युवा मितान क्लब के अंतर्गत ओलंपिक खेल कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ सिंह देव, शेखर सिंह देव, जनपद सदस्य शांति राजवाड़े सरपंच सोनश्री सचिव खेलो सिंह के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया खेलकूद प्रतियोगिता में लंबी कूद, खो खो, रस्साकशी, गिल्ली डंडा कबड्डी गिल्लस बाटी तथा अन्य खेल में ग्राम पंचायत की सैकड़ों बालक बालिकाओं एवं महिला पुरुषों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया है पूरे 6 दिन तक चले खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में अलग-अलग प्रतिभागी विजयी हुए हैं जिन्हें जोन स्तर पर खेल के लिए भेजा जाएगा ।
समापन के अवसर पर मंगलवार को उपस्थित प्रतिभागियों एवं लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व मंत्री प्रतिनिधि सिद्धार्थ सिंह देव ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण स्तर के लोगों को खेलकूद की गतिविधियों से जोड़ने शुरू किए गए छत्तीसगढç¸या ओलंपिक का महत्व विस्तार पूर्वक बताया है साथ ही उन्होंने पुराने अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि हम जिन खेलों का नाम भूलते जा रहे हैं उन सभी खेलों को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्राम स्तर पर आयोजित कराया जा रहा है । इन खेलों से हमारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होगा एवं खेल के क्षेत्र में लोग नए आयाम स्थापित करेंगे। बालक बालिकाओं महिलाओं पुरुषों ने जिस तरह से इन खेलों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज भी लोग खेलों के प्रति कितने जागरूक हैं । कार्यक्रम समापन के अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती भोजवन्ती सिंह ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए समापन के अंतिम कड़ी में सभी विजय प्रतिभागियों को कॉपी पेन मेडल ट्रॉफी प्रदान कर उन्हें पुरस्कृत किया गया तथा आगामी जोन एवं ब्लॉक स्तर की खेल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीजिए
कार्यक्रम में शिक्षक विरेंद्र आदित्य सिंह,अमरेश दास राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष कुंजल राजवाड़े सचिव श्रीमती शीला राजवाड़े , कोषाध्यक्ष किरण बारी, सदस्य कविता राजवाड़े कमला राजवाड़े रमेश सिंह ,सुखदेव दिगंबर प्रताप अनीता ,प्रियांसु,उदय सिंह सुख देव , रेफरी कविता राजवाड़े का सराहनीय योगदान रहा है इसके अतिरिक्त उक्त कार्यक्रम में ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।


Share

Check Also

अंबिकापुर,@बाइक सवार तीन बदमाशों ने लुचकी घाट के पास युवती का स्कूटी व मोबाइल लूटे

Share अंबिकापुर,25 नवम्बर 2024 (घटती-घटना)। शहर से लगे लुचकी घाट के पास 23 नवंबर की …

Leave a Reply