कहा-“भाजपा इन एजेसियो के माध्यम से लड़ने,डराने कर रही है कोशिश”
रायपुर, 11 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ के मुख्यमत्री भूपेश बघेल के करीब अफसरो के ठिकानो पर ईडी की छापेमारी होने पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी सीधे नही लड़ पा रही है। इसलिए इसलिए ईडी ,आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मै पहले ही कह चुका हू कि ये फिर आएगे। ये आखिरी नही है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राए और बढ़ेगी। डराने धमकाने के अलावा कोई काम नही है।
सीएम भूपेश ने कहा कि अखिल भारतीय काग्रेस कमेटी द्वारा कमलनाथ और मुझे मुलायम सिह यादव के अतिम यात्रा मे शामिल होने का निर्देश प्राप्त हुआ है। उसी के तहत मै अभी भोपाल मे कमलनाथ के पास जाऊगा फिर वहा से उनके साथ सैफई जाऊगा भाजपा सीधे नही लड़ पा रही इसलिए इसलिए ईडी , आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है।
मालूम हो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलो मे अल सुबह छापेमारी कर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। मुख्यमत्री भूपेश बघेल के करीबी अफसरो के 12 से ज्यादा ठिकानो पर ईडी ने छापेमारी की है। सुबह से ही यह कार्रवाई शुरू हुई है। इस छापेमारी मे ईडी ने सीएमओ मे उप सचिव सौम्या चौरसिया और रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के घर भी रेड की है। सुबह से चल रही कार्रवाई मे ईडी की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल है। सुबह से चल रही कार्रवाई मे ईडी की टीम के दर्जन भर से अधिक अधिकारी शामिल है। जिसमे रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू व उनके आईएएस पति मौर्य सहित रायगढ़ के गाजा चौक निवासी नवनीत तिवारी के घर मे भी छापेमारी हुई है। इससे पहले आयकर विभाग ने भी इसी साल जून महीने मे मुख्यमत्री भूपेश बघेल के कार्यालय मे तैनात उप सचिव सौम्या चौरसिया के दो ठिकानो समेत 7 जगहो पर छापेमारी की थी।
