राधौगढ़@हैडपप चलाने पर जमीन के भीतर से निकली शराब

Share

देख कर पुलिस भी हुई हैरान
राधौगढ़ , 11 अक्टूबर 2022।
अचानक हैडपप चलाने पर जमीन के अदर से शराब निकलने लगी जिसे देखकर सभी हैरान हो गए। चौकिए नही यह सच है और इसका पता पुलिस की टीम ने लगाया है। दरअसल नशा मुक्ति अभियान के तहत गुना पुलिस ने राधौगढ़ थाना क्षेत्र के साकोन्या गाव दबिश देकर 230 लीटर अवैध जहरीली जपत की है और 5000 लीटर लहान नष्ट किया गया।
पुलिस ने मौके पर मिले हैडपप को चलाया तो उससे शराब निकलने लगी। जब उसके नीचे खुदाई की गई तो अवैध शराब से भरी टकिया मिली है। ये टकिया जमीन मे करीब 7 फीट अदर थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा मे शराब नष्ट की है। बताया जा रहा है कि इस गाव का लगभग हर परिवार शराब बनाता है।
बता दे इन कच्ची शराबो को बोतल, केन या पाउच बनाकर बेचा जाता है। और एमपी से कई ऐसे कई मामले सामने आए है जहा जहरीली शराब पीने से कई लोगो की मौत हो चुकी है। पुलिस लगातार ऐसे मामलो मे कार्रवाई करती है।


Share

Check Also

श्रीनगर@ जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के मतदान के लिए केंद्रों के लिए रवाना हुई पोलिंग पार्टियां

Share @ सात जिलों की कुल 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा श्रीनगर,17 सितम्बर …

Leave a Reply