कुसमी@एसडीओपी ने करौंधा थाना के पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समीक्षा बैठक ली

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 11अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर कुसमी अनुभाग के एसडीओपी रितेश चौधरी ने करौंधा थाना प्रभारी दुवेंद्र सिंह टेकाम, उनि विवेक भगत, स.उ.नि कैलाश राम,प्रधान आरक्षक अजित लाल टोप्पो, राजेन्द्र नामदेव,अमोल कच्छप, पुंनु राम मरावी सहित थाने में पदस्थ आरक्षकगण की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली जहाँ पर झारखंड सीमा से सटे होने की वजह से पेट्रोलिंग करने के निर्देश के साथ पड़ोसी राज्य के महुवाडाड़ गुमला लातेहार से मुसाçफ़र व्यपारियो ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है जिसपर बॉडर पर जांच नाका लगाकर गहन चेकिंग करने के निर्देश थाना प्रभारी को दी,वही एसडीओपी जांच में 2 मर्ग,04 गुम इंसान,04 अपराध,01 खारीजी ,12 जब्ती माल पेंडिंग पाया गया,


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply