कुसमी@दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share


-उपेश सिन्हा-
कुसमी 11अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की नाबालिक लड़की से गांव के ही एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है पुलिस ने आरोपी युवक आजाद प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है जानकारी के मिताबिक आरोपी युवक मार्च 2022 से जून 2022 के दौरान नाबालिक लड़की से शादी का झांसा देकर आरोपी ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था और नाबालिक को घटना की जानकारी अन्य किसी को देने पर जान से मारने धमकी भी देता था वही पुलिस के पास जब घटने की शिकायत दर्ज हुई तो पुलिस ने तत्काल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यांयिक रिमांड पर भेज दिया है कार्यवाही में कुसमी एस डीओपी रितेश चौधरी के पर्यवेक्षण में,थाना प्रभारी सुनिल केरकेट्टा, एएसआई कल्पना निकुंज,प्रधान आरक्षक दीपक बड़ा,सुकेश एक्का,आरक्षक देवत राम महिला आरक्षक बबीता भगत शामिल रहे।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply