दाऊद गिरोह के 5 और गुर्गे गिरफ्तार
मुबई, 11 अक्टूबर 2022। मुबई पुलिस की अपराध शाखा ने मगलवार को जबरन वसूली के मामले मे भगोड़े अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की ‘डी’ कपनी से जुड़े 5 लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हाल ही मे गैगस्टर छोटा शकील के बहनोई सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और कारोबारी रियाज भाटी को गिरफ्तार किया था। सभी पर महाराष्ट्र सगठित अपराध नियत्रण कानून (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया था।
अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जाच के दौरान अजय गडा, फिरोज, समीर खान, पापा पठान और अमजद रेडकर की भूमिका सामने आई थी। इसी के आधार पर इन 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया। अडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़े रियाज भाटी को पिछले महीने मुबई के वर्सोवा थाना पुलिस ने जबरन वसूली के एक मामले मे गिरफ्तार किया था।
वर्सोवा के व्यापारी को धमकाने का मामला
पुलिस ने पहले कहा था कि भाटी ने वर्सोवा के एक व्यापारी को धमकाया। उससे 30 लाख रुपये मूल्य की एक कार और लगभग साढ़े सात लाख रुपए की नकदी की माग की थी। इब्राहिम का करीबी छोटा शकील और उसका रिश्तेदार सलीम फ्रूट को भी प्राथमिकी मे नामजद किया गया था।
देश से भागने की फिराक मे था भाटी
अधिकारी ने यह भी बताया कि इससे पहले रियाज भाटी को जबरन वसूली, जमीन हड़पने और गोलीबारी समेत कई मामलो मे गिरफ्तार किया जा चुका है। भाटी ने 2015 और 2020 मे फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश से भागने की भी कोशिश की थी। वही, सलीम फ्रूट को इससे पहले राष्ट्रीय जाच एजेसी ने ‘डी कपनी’ सिडिकेट के खिलाफ दर्ज एक मामले मे गिरफ्तार किया था।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …