केरल @अधविश्वास मे पड़े डॉक्टर दपति ने दो महिलाओ की दी बलि

Share

घर मे धन लाने के लिए वारदात को दिया अजाम..
केरल , 11 अक्टूबर 2022। आज 21वी सदी मे भी कई लोग अधविश्वास के चक्कर मे फसे हुए है। डिजिटल युग, इटरनेट जैसे कई क्षेत्र मे हमने तरक्की कर ली है लेकिन तत्र-मत्र के मायाजाल से बाहर नही निकल पाए है। ग्रामीण क्षेत्र ही नही बल्कि शहरी क्षेत्रो के पढ़े लिखे लोग भी इस झासे मे आ जाते है और अपना जीवन तबाह कर लेते है।
ऐसा एक मामला सामने आया है केरल के त्रिरुवल्ला से जहा एक डॉक्टर दपति ने इस जाल मे आकर 2 महिलाओ की बलि चढ़ा दी। इस काम मे उन्होने एक तस्कर से सपर्क कर उसकी मदद ली थी। महिलाओ को व्यवस्था करने की तस्कर ने कही थी। त्रिरुवल्ला के रहने वाले डॉक्टर भागवत काफी समय से आर्थिक तगी से जूझ रहे थे। उनकी पत्नी लीला ने पेरुबवूर मे रहने वाले शिहाब से सपर्क किया। उसने कहा- मानव बलि देने से ही भगवान खुश होगे। उसने दो महिलाओ की बलि देने को कहा।


Share

Check Also

@रामनवमी(6 अप्रैल)पर विशेष@रामनवमी:मर्यादा,न्याय और धर्म की विजय का पर्व

Share भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के रूप में समूचे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष चैत्र मास की …

Leave a Reply