रायपुर@काग्रेस को आदिवासी समाज कभी माफ नही करेगाःदेवलाल

Share


रायपुर, 09 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने प्रदेश काग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया का बस्तर दौरा रद्द होने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि जनता के विरोध से डर कर पीएल पुनिया व काग्रेस ने बस्तर दौरा रद्द किया है। आदिवासियो का आरक्षण 32 फीसदी से घटकर 20 प्रतिशत होने और इसमे काग्रेस सरकार की सुनियोजित साजिश से नाराज जनता का सामना करने की हिम्मत काग्रेस के प्रदेश प्रभारी नही जुटा सके। इसलिए बस्तर दौरा रद्द करने मे ही अपनी भलाई समझ रहे है। यदि पुनिया अपनी भूपेश सरकार की नीतियो के कारण अपराध बोध और हीनभावना के शिकार नही है तो बस्तर के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र का दौरा करके बताये। प्रदेश मे काग्रेस के खिलाफ भारी जन आक्रोश है।इसके कारण पुनिया तो पुनिया काग्रेस के विधायक और इन विधायको के मुखिया तक आदिवासियो सहित आम जनता का सामना नही कर पा रहे है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा आदिवासी समाज के हितो की रक्षा के लिए सड़क पर सघर्ष कर रही है और काग्रेस के आदिवासी मत्री शीतकक्ष मे बैठकर आदिवासियो के नाम पर मुखविलास कर रहे है। आदिवासी समाज जानता है कि काग्रेस की सरकार आदिवासी हितो के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है और मुख्यमत्री भूपेश बघेल आदिवासी विरोधी मानसिकता पाले हुए है। वे आदिवासी समाज को गुमराह करने की व्यर्थ कोशिश कर रहे है, भाजपा की सरकार पर दोष मढ़ रहे है।
जबकि भाजपा की डॉ रमन सरकार ने तो आदिवासी आरक्षण मे 12 प्रतिशत की वृद्धि की और जब तक भाजपा प्रदेश की साा मे रही तब तक इस व्यवस्था की रक्षा की। काग्रेस की सरकार चार साल से क्या सो रही थी, जो आदिवासियो के हक पर आघात लगवा दिया। विश्वासघात करने वाली काग्रेस को आदिवासी समाज कभी माफ नही करेगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply