भूपेश कैबिनेट मे लगेगी मुहर
रायपुर, 09 अक्टूबर 2022। राज्य के लाखो कर्मचारियो को दीपावली से पहले सरकार डीए का तोहफा देगी। सरकार की ओर से यह निर्णय ले लिया गया है। अब कैबिनेट मे मुहर लगाने की औपचारिकता बाकी रह गई है। सीएम भूपेश बघेल ने इस सबध मे वित्त विभाग से बात की है। इस सबध मे वित्त विभाग की ओर से प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। इस पर कैबिनेट मे मुहर लग जाएगी। सीएम ने पहले भी दिवाली से पहले डीए के सबध मे निर्णय लेने के सकेत दिए थे।
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियो को अभी 28 प्रतिशत डीए मिल रहा है। अब इसे 6 प्रतिशत बढ़ाया जा सकता है। हाल ही मे केद्र सरकार ने डीए मे चार प्रतिशत की वृद्धि की है। इसके बाद अब केद्र सरकार के कर्मचारियो का डीए 38 प्रतिशत हो गया है। केद्र सरकार के फैसले के बाद पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश और काग्रेस शासित राज्य राजस्थान मे भी चार प्रतिशत डीए मे वृद्धि कर दी गई है। कर्मचारियो की माग को देखते हुए छत्तीसगढ़ मे भी राज्य सरकार ने अब डीए मे वृद्धि करना तय कर लिया है।
