बैकुण्ठपुर 09 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। पैगंबर इस्लाम सरकारे मुस्तफा सलल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे विलादत की खुशी में चरचा, बैकुण्ठपुर, पटना के अंजुमन इस्लामिया कमेटी के द्वारा जुलूस निकाला गया। जुलूस में काफी संख्या में बढ़-चढ़कर बच्चे बुजुर्ग महिला शामिल हुए, इसके साथ ही देश में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई। जिसके बाद रक्तदान कार्यकर्म का आयोजन नौजवान कमेटी के द्वारा संपन्न कराया गया नौजवान लोगों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया और एसईसीएल हॉस्पिटल चरचा में जाकर फल वितरण किया गया। नौजवान कमेटी के मोहम्मद शराफत अली मोहम्मद अकरम द्वारा संपन्न किया गया । ब्लड डोनेट कार्यकर्म में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
