रायपुर,09 अक्टूबर 2022। काग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर सरगर्मिया तेज हो गई है. इस चुनाव मे मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. इस बीच खबर आ रही है कि काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार खड़गे जल्द ही छत्तीसगढ़ आएगे। वे यहा के प्रतिनिधियो से भेट कर अपने पक्ष मे मतदान करने की अपील करेगे।
बता दे कि काग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए 17 अक्टूबर को मतदान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए छत्तीसगढ़ से 307 प्रतिनिधि है, जो मतदान करेगे। इसके लिए राजीव भवन को मतदान केद्र बनाया गया है। राजीव भवन मे पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, सीएम भूपेश बघेल, प्रभारी महामत्री (सगठन) अमरजीत चावला सहित सभी प्रतिनिधि वोट डालेगे। 19 अक्टूबर को वोटो की गिनती होगी और उसी दिन यह तय हो जाएगा कि पार्टी की कमान कौन सभालेगा।
