कोरबा, ,09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा अवैध नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे निजात अभियान के अंतर्गत रक्षित केंद्र कोरबा आवासीय परिसर में जागरण एवं दशहरा महोत्सव में जाकर पुलिस परिवार एवं आम जनता को नारकोटिक एक्ट,ड्रग्स एवं अन्य नशीले पदार्थ से दूर रहने परिवार बच्चों एवं समाज को भी दूर रहने नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में पोस्टर एवं बैनर लगाकर जानकारी दि गई। वही कोरबा पुलिस द्वारा शुरू किया गया निजात अभियान भविष्य में भी जारी रहने की बात कही गयी है।
