मुम्बई@शिदे-ठाकरे से छिना शिवसेना का साया

Share

ईसीआई ने लिया फैसला,दोनो गुटो की बैठक आज
मुम्बई, 09 अक्टूबर 2022।
शनिवार को चुनाव आयोग ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल आयोग ने उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुटो को अधेरी पूर्व विधानसभा उपचुनाव मे पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न का इस्तेमाल करने से रोक दिया है।
अब सवाल ये है कि शिवसेना किसकी? सवाल पर जारी एकनाथ शिदे और उद्धव ठाकरे गुट की जग थमी नही है। चुनाव आयोग के फैसले पर दोनो ही गुट प्रतिक्रियाए रहे है। एक ओर जहा उद्धव समर्थक इसे ‘अन्याय’ बता रहे है। वही, शिदे कैप ने भी आयोग के सामने अपना पक्ष रखने की तैयारी कर ली है। खास बात है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अतरिम आदेश ऐसे समय पर आया है, जब मुबई के अधेरी पूर्व मे उपचुनाव होने है।
शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी अतरिम आदेश ने दोनो गुटो से शिवसेना का नाम और चिह्न इस्तेमाल करने का अधिकार छीन लिया है। इसपर पूर्व लोकसभा सासद और शिवसेना नेता चद्रकात खैरे ‘हैरानी’ जाहिर कर रहे है। साथ ही उन्होने इसके तार राजनीतिक मकसद से जोड़े है। पार्टी के लोकसभा सासद अरविद सावत ने भी आरोप लगाए कि उद्धव गुट के जवाब और शिदे कैप की याचिका मे से किसी पर भी जरूरी विचार नही किया गया।
उन्होने आयोग पर सवाल उठाए और कहा, ‘हमने शनिवार सुबह चुनाव आयोग के सामने हमारा जवाब दाखिल कर दिया था और शाम मे ही नाम और चिह्न को फ्रीज करने का आदेश जारी हो गया। यह बगैर सुनवाई के हुआ है।’
शिदे कैप भी सक्रिय
माना जा रहा है कि पार्टी का नाम और चिह्न मिलने की उम्मीद लगाए शिदे गुट को भी आयोग के फैसले से झटका लगा है। शनिवार को गुट ने कहा कि वे कानूनी सलाह लेगे। दोनो गुटो ने रविवार को समर्थको की बैठक बुलाई है। स्कूल शिक्षा मत्री दीपक केसरकर ने कहा, ‘हम बालासाहब के असली शिवसेना है और हमारा दावा धनुष और बाण चिह्न पर है। हम चुनाव आयोग के सामने अपना पक्ष रखेगे और भरोसा है कि हमे न्याय मिलेगा।’ उन्होने दावा किया है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा शिवसैनिक शिदे के साथ है।
जाने अब क्या है दोनो गुटो की तैयारी
चुनाव आयोग की तरफ से अतरिम आदेश जारी होने के बाद अब दोनो गुट शिवसेना का नाम और चिह्न का इस्तेमाल नही कर सकेगे। हालाकि, दोनो समूहो के पास आयोग से नया चिह्न लेने का रास्ता बाकी है। आयोग ने उन्हे चुनाव चिह्न के लिए विकल्प उपलबध कराए है। खबर है कि गुटो को सोमवार दोपहर एक बजे तक अपनी पसद के तीन नाम और चिह्न भेजने होगे।
दोनो गुटो की बैठक आज
खबर है कि रविवार को दोपहर 12 बजे उद्धव के नेतृत्व वाली शिवसेना बैठक करने जा रही है। वही, सीएम शिदे अपने समर्थको के साथ शाम 7 बजे मथन करेगे।


Share

Check Also

शाहजहांपुर,@ दोस्त के कहने पर युवक ने सुहागरात का बनाया वीडियो

Share शाहजहांपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां …

Leave a Reply