खड़गवां@नवनिर्मित पंचायत भवन चढ़ रहा भ्रष्टाचार की भेंट

Share


-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां,09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। खड़गवां विकास खंड के ग्राम पंचायत देवाडाड में पंचायत भवन का निर्माण लाखों रुपये की लागत से हो रहा है खड़गवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत देवाडाड में लाखों रूपए की लागत से पंचायत भवन निर्माण कार्य भ्रष्टाचार का केंद्र है खड़गवां विकास खंड को भ्रष्टाचारियों के लिए सबसे सुरक्षित विकासखण्ड के रूप में माना जाता है। इस विकास खंड में जितने चाहे बड़े से बड़े घोटाले कर लो बोलने वाला कोई नहीं है इसलिए निर्माण कार्यों को करने वाले निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत खुलकर भ्रष्टाचार करते हैं। और भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम पंचायत के संरपच के रिश्तेदार ही होते हैं इन्हें ना तो विभाग और ना ही प्रशासन इन पर कार्रवाई करने की जरूरत समझता है निर्माण कार्य को करने वाले अधिकारी तो ग्राम पंचायत में सरपंच के रिश्तेदारों पर मेहरबान बनकर भ्रष्टाचार का साथ देते हैं।
ग्राम पंचायत देवाडांड़ में नव निर्मित पंचायत भवन लाखों रुपये की लागत से निर्माणाधीन कार्य में निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार करते हुए घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पंचायत भवन के निर्माण कार्य में जिस इस्टीमेट और जिस गुणवत्ता युक्त निर्माण सामग्री का उपयोग कर पंचायत भवन का निर्माण कार्य किया जाना है उस पंचायत भवन में निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है गुणवत्ता विहीन निर्माण समाग्री का उपयोग कर भवन निर्माण कराया जा रहा है इस पंचायत भवन में लोकल ब्रांड के छड़ सीमेंट और गुणवत्ता विहीन गिट्टी ईट रेत एवं जिस मात्रा एवं दूरी पर कलम बीम में छड़ का उपयोग किया जाना है वो पंचायत भवन में उपयोग नहीं किया जा रहा है।
और मजेदार बात है कि निर्माण स्थल पर किसी प्रकार का बोर्ड नहीं लगा है जिसमें किस मद के द्वारा निमार्ण कार्य कराया जा रहा है लागत कितने की है, निर्माण एजेंसी कौन है, मजदूरों की मजदूरी दर कितनी है, निर्माण कार्य पूर्ण होने का दिनांक इसकी भी जानकारी का बोर्ड निमार्ण स्थल पर नहीं है जबकि विभाग के इंजीनियर एस डी ओ निर्माण कार्य का अवलोकन निरीक्षण करने आते होंगे तो क्या इन्हें निर्माण स्थल पर बोर्ड दिखाई नहीं दिया होगा या लगवाने की जरूरत नहीं समझी गई। सरपंच के द्रारा निर्माण कार्य को मनमाने तरीके से कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत देवाडाड मे जो भी निर्माण कार्य स्वीकृत होते हैं उन निर्माण कार्यो को सरपंच के भाई के द्रारा ठेकेदारी के द्रारा किया जाता है औरनिर्माण कार्यो की फाइल लेकर जनपद पंचायत कार्यालय एवं ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यालय मे फाइलों मे लिखा पढी करातें देखाई देता है। इस ग्राम पंचायत देवाडाड में जितने भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन निर्माण कार्यो की राशि का अग्रिम आहरण कर लिया गया है और निर्माण कार्य आधे अधूरे पड़े हैं। इस ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यो के राशि आहरण की जाच कराई जाए तो विभिन्न मदो मे लाखों रुपये का गोलमाल किया गया है और फर्जी बिल लगाए गए हैं इसकी जाच सथल पर भौतिक सत्यापन के आधार से कराया जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा?
लाखों रुपये की लागत से हो रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य
इस लाखों रुपये की लागत से हो रहे पंचायत भवन निर्माण कार्य को घटिया सामग्री का उपायोग कर निर्माण कर रहे हैं। भ्रष्टाचार की पोल न खुल जाये इसलिए सरपंच के द्वारा किसी प्रकार का कोई बोर्ड कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है जिससे किसी प्रकार कि कोई जानकारी स्थानीय ग्रामीणों को प्राप्त नहीं हो रही है। जबकि कार्य प्रारंभ होने से पहले निर्माण स्थल पर बोर्ड पर निर्माण संबंधित जानकारी अंकित किया जाना होता हैं।
गुणवताहीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की शिकायत ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खडगवा के अनुविभागीय अधिकारी से की गई थी ग्राम पंचायत भवन निर्माण कार्य की छत मे जिस छड ( राड) का उपयोग कर छत की ढलाई की जा रही है वो पूर्णत: गुणवताहीन और बिना ब्रांड के लोकल छड का उपयोग किया गया है।जिससे कुछ सालो मे ही छत मे दरारें एवं छत से पानी टपकने लगता है इस तरह के निर्माण कार्य की देखरेख विभागीय इंजीनियर एवं एस डी ओ के निरीक्षण मे होता हैं इस तरह का गुणवताहीन कार्य विभागीय अधिकारियों के जानकारी मे किया गया है?
इस ग्राम पंचायत भवन देवाडाड के निर्माण के संबंध में ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी के के चौधरी से पंचायत भवन निर्माण के गुणवत्ता के संबंध में जानकारी चाही तो उन्होंने ने कहा कि भवन मे गुणवत्ता युक्त छड एवं निर्माण सामग्री का उपयोग करना है जबकि ग्राम पंचायत के सरपंच के द्रारा घटिया छड का उपयोग कर छत ढलाई की जा रही है इस संबंध में कहा कि अगर छड गुणवत्ता युक्त नहीं है तो छत कि ढलाई नहीं होने दिया जाएगा जब तक गुणवत्ता युक्त छड का उपयोग नहीं किया जाता हैं छत कार्य नहीं किया जाएगा।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply