उदयपुर@इदिरा गाधी की मूर्ति हटाकर लगा दी देवी मा की मूर्ति,मचा बवाल

Share


उदयपुर, 09 अक्टूबर 2022। राजस्थान के उदयपुर मे असामाजिक तत्वो की करतूत ने भाजपा और काग्रेस को आमने-सामने खड़ा कर दिया है। दरअसल पूर्व प्रधानमत्री इदिरा गाधी की मूर्ति को तोड़कर फेक दिया और उसकी जगह वहा देवी मा की मूर्ति स्थापित कर दी । घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणो और काग्रेस कार्यकर्ताओ मे आक्रोश व्याप्त हो गया ।
असामाजिक तत्वो की ओर से तोड़ी गई पूर्व प्रधानमत्री इदिरा गाधी की यह मूर्ति कई वर्षो से स्थापित थी । इसकी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुची पुलिस ने वहा से माताजी की मूर्ति को हटाकर उद्यान को सील कर दिया है । पुलिस आरोपियो की तलाश मे जुटी है लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नही लग पाया है।
1985 मे मे किया गया था मूर्ति स्थापित
पुलिस के अनुसार घटना उदयपुर की मावली तहसील के घासा थाना इलाके के रख्यावल गाव मे हुई वहा के सजय उद्यान मे वर्ष 1985 मे हनुमान प्रसाद प्रभाकर द्वारा इदिरा गाधी की मूर्ति को स्थापित किया गया था । उसके बाद हर वर्ष सजय उद्यान मे इदिरा गाधी एकता मेले का आयोजन भी किया जाता है । अज्ञात बदमाशो ने इस मूर्ति को तोड़कर फेक दिया और उसके नीचे लगे शीला पट्ट को भी मिटाने की कोशिश की ।
उदयपुर पुलिस ने सील किया उद्यान
असामाजिक तत्वो ने इदिरा गाधी की मूर्ति की जगह वहा माताजी की मूर्ति की स्थापित कर दी । माताजी की जो मूर्ति वहा स्थापित की गई है वह हाल ही मे नवरात्रि के दौरान विसर्जित की गई थी । जैसे ही इसकी सूचना गाव के पूर्व सरपच तुलसीराम डागी को हुई वे तुरत मौके पर पहुचे । उन्होने काग्रेस के अन्य जनप्रतिनिधियो को इसकी जानकारी दी।
बाद मे पुलिस को सूचित किया गया . इस दौरान वहा ग्रामीणो का जमावड़ा लग गया । सूचना मिलते ही घासा थाना पुलिस भी मौके पर आई और सजय उद्यान को सील कर दिया ।


Share

Check Also

तेलंगाना,@ इस गांव के 500 ग्रामीणोंने लिया नेत्रदान का संकल्प

Share अब तक 70 ने किया दानतेलंगाना,16 फरवरी 2025(ए)। तेलंगाना के हनुमाकोंडा जिले के मुचेरला …

Leave a Reply