Breaking News

अम्बिकापुर@रस्सा-कस्सी में प्रतिभागी खूब लगा रहे जोर आजमाईश,15 से शुरू होगा जोन स्तरीय आयोजन

Share

अम्बिकापुर,09 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगçढ़या ओलंपिक में गांव एवं शहर के बच्चे, युवा, बुजुर्ग व महिलाएं उत्साह से भाग ले रहे हैं। रविवार को सीतापुर, लखनपुर एवं अम्बिकापुर नगरीय निकाय के वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर छत्तीसगढिया ओलम्पिक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी रस्सा-कस्सी में खूब जोर आजमाईश किये।
अम्बिकापुर में पार्षद श्री दीपक मिश्रा एवं निगम्य आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई की उपस्थिति में कई खेलों का आयोजन किया गया वही सीतापुर व लाखनपुर में स्थानीय जनपतिनिधि व सीएमओ मौजूद रहे। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर 11 अक्टूबर तक छत्तीसगçढ़या ओलंपिक का आयोजन होगा। 15 अक्टूबर से जोन स्तर पर शुरू होगा। 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक जोन बनाया जाएगा। जोन स्तरीय आयोजन में राजीव यूवा क्लब स्तर पर विजेता प्रतिभागी भाग लेंगे।
उल्लेखनीय है कि पारंपरिक खेलो को बढ़ावा देने तथा लोगों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य जे प्रदेश भर में 6 अक्टूबर से छत्तीसगçढ़या ओलंपिक के आयोजन किया जा रहा है।


Share

Check Also

कोरबा,@फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज की थीम पर कोरबा पुलिस द्वारा निकाली गई साइकिल रैली

Share कोरबा,06 अप्रैल 2025 (घटती-घटना)। केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित अभियान में खेलो इंडिया योजना के …

Leave a Reply