रायपुर@टॉपर छात्र-छात्राओ ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड का लिया आनद,कहा धन्यवाद मुख्यमत्री

Share


मुख्यमत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल,मेधावी छात्र-छात्राओ को कराई गई हेलीकॉप्टर की सैर
मुख्यमत्री द्वारा हेलीकॉप्टर की जॉयराइड से टॉपर्स का अनोखा सम्मान

रायपुर, 08 अक्टूबर 2022। मुख्यमत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश मे पहली बार कक्षा 10वी और 12वी के मेधावी बच्चो को अनूठे अदाज मे सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा मे कक्षा 10वी और 12वी की प्रावीण्य सूची मे स्थान बनाने वाले 125 छात्र-छात्राओ को हेलीकॉप्टर मे जॉयराइड कराई गई। इनमे कक्षा 10वी के 90 और कक्षा 12वी के 35 छात्रो ने हेलीकॉप्टर मे उड़ान का आनद लिया। इस अवसर पर स्कूल शिक्षा मत्री डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ.आलोक शुक्ला एव सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, सचालक लोक शिक्षण सुनील जैन और सचिव छत्तीसगढ़. ग.माध्यमिक शिक्षा मण्डल प्रोफेसर. व्ही.के.गोयल ने पुलिस ग्राउड स्थित हेलीपैड पहुचकर सम्मानित होने वाले सभी मेधावी छात्र-छात्राओ से मुलाकात की और उन्हे उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी। स्कूल शिक्षा मत्री डॉ. प्रेमसाय सिह टेकाम ने छात्र-छात्राओ को बधाई दी और कहा कि मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने पढ़ाई के प्रति आपकी लगन के लिए आप सभी को हेलीकॉप्टर राइड का उपहार दिया है, अब आगे भी आप सभी को अच्छे से पढ़ाई करनी है और बड़े बड़े पदो पर जाना है। स्वामी आत्मानद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष 2022 के आयोजन मे 7 सीटर हेलीकॉप्टर मे एक बार मे 7 विद्यार्थियो को सैर कराई गई। 119 छात्र-छात्राओ को पालको की सहमति से हेलीकॉप्टर राइड कराई गई।
मुख्यमत्री द्वारा हेलीकॉप्टर की जॉयराइड से टॉपर्स का अनोखा सम्मानमुख्यमत्री द्वारा हेलीकॉप्टर की जॉयराइड से टॉपर्स का अनोखा सम्मानराजनादगाव के सस्कार हायर सेकेडरी स्कूल की कक्षा दसवी मे 97.6 प्रतिशत अक के साथ टॉप-10 मे स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा यामिनी कुजाम ने बताया कि मैने सिर्फ सपना ही देखा था कि हेलीकॉप्टर मे बैठूगी, लेकिन आज मेरा सपना मुख्यमत्री जी ने पूरा कर दिया, मै बहुत खुश हू। रायगढ़ जिले के पुसौर अभिनव विद्या मदिर की कक्षा बारहवी मे 97.00 प्रतिशत अक प्राप्त करने वाली छात्रा अजलि सतपथी ने कहा कि हेलीकॉप्टर मे बैठना किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है, बहुत मजा आया, मै बहुत खुश हू। हमारे मुख्यमत्री जी को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। जाजगीर चापा जिले के गवर्मेट हायर सेकेडरी स्कूल बिरगहनी की कक्षा बारहवी मे 95.00 प्रतिशत प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति कैवर्त ने मुख्यमत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास और यादगार रहेगा, मैने कभी नही सोचा था हेलीकॉप्टर मे बैठ पाऊगी लेकिन मुख्यमत्री जी ने मुझे हेलीकॉप्टर की सैर करा दी, मै बहुत खुश हू।
मुख्यमत्री ने पूरा कर दिया, मै बहुत खुश हू। रायगढ़ जिले के पुसौर अभिनव विद्या मदिर की कक्षा बारहवी मे 97.00मुख्यमत्री जी ने पूरा कर दिया, मै बहुत खुश हू। रायगढ़ जिले के पुसौर अभिनव विद्या मदिर की कक्षा बारहवी मे 97.00जिला नारायणपुर के अबुझमाण्ड के स्वामी विवेकानद विद्यापीठ के विशेष पिछड़ी जनजाति के छात्र देवानद कुमेटी ने बताया कि मैने दसवी बोर्ड मे 90 प्रतिशत अक प्राप्त किया है, मै जहा रहता हू वहा सूरज की रोशनी भी मुश्किल से पहुचती है, लेकिन हमारे मुख्यमत्री ने मुझे हेलीकॉप्टर से खुले आसमान की सैर करा दी, मुख्यमत्री जी का बहुत बहुत धन्यवाद। जिला महासमुद के लहगर स्थित नवजीवन मिशन हाई स्कूल के दसवी बोर्ड मे 97.33 प्रतिशत अक प्राप्त करने वाले छात्र शुभम निषाद ने बताया कि हेलीकॉप्टर राइड को लेकर मै बहुत उत्साहित था, लेकिन हेलीकॉप्टर मे बैठकर बहुत मजा आया, पूरी राजधानी का नजारा देखा, मुख्यमत्री जी को धन्यवाद। जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के लाखनटोला स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहरासी के बारहवी कक्षा मे 80.00 प्रतिशत अक पाने वाले छात्र शिवप्रसाद बैगा ने बताया कि मेरे पूरे परिवार मे उत्साह है कि मै हेलिकॉप्टर की सैर करूगा, मेरे पापा खुद यहा तक लाये मुझे, मुख्यमत्री जी को मेरा और मेरे पूरे परिवार का धन्यवाद।
इस मौके पर ऋतु साव, नैसी पटेल, नेहा प्रधान, विनीता सुपकर, अजलि नायक, कु.ज्योति, अजलि सतपथी, पाचवे राउड मे नूपुर पटनायक, कनकना घरमी, शैली यादव, मुस्कान वर्मा, शीतल, तनीषा पटेल, लिसा लोहिया, छठवे राउड मे समीक्षा देवागन, हेमा दत्ता, भावना साहू, पल्लवी साहू, दीपाली सूर्यवशी, दिशा दुबे, सजना बर्मा, नदिनी यादव, सातवे राउड मे एकता रानी साहू, नीलम केवट, सुष्मिता मनहर, कु.उषा, वर्षा देवागन, मानसी साहू, आठवे राउड मे पूजा सिन्हा, भवानी पटेल, वैशाली साहू, मुस्कान गजभिये, ज्योति मेहर, कु.नागेश्वरी, उमा सोनी, नववे राउड मे अनिशा एक्का, नुरिचा साहू, भाविका सिन्हा, अनुराधा जायसवाल, इदु चद्रवशी, कु.ममता, दीपिका वर्मा, दसवे राउड मे महक अग्रवाल, प्राची भोई, भूमिका पटेल, खुशी यादव, कुसुम साव, मेघा वास्तव, रामकुमारी बिरहोर, ग्यारहवे राउड मे नूपुर बिस्वास, साक्षी चौरडिय़ा, विभा रानी यादव, प्रियाशु पाठक, अजलि कुशवाहा, डिगेश्वरी, चाँदनी मौर्य, बारहवे राउड मे पकज कुमार साहू, जय प्रकाश कश्यप, कमलेश सरकार, वेनुकात कुर्रे, रितेश कुमार साहू, शिवम साव, अक्षय शर्मा, तेरहवे राउड मे कृष कुमार, मयक गोयल, विवेक कुमार देवागन, प्रेम बिस्वास, एकात प्रधान, जितेद्र बरहा, रमेश, चौदहवे राउड मे आलोक कुमार साहू, शुभम निषाद, धर्मेन्द्र पटेल, म्ेश कुमार, कुलदीप चतुर्वेदी, चिराग अग्रवाल, कुशक कुमार, पद्रहवे राउड मे भूपेश कुमार गजेद्र, डोगेश्वर साहू, चद्रकात वास, तेजस सोमवार, अमन कश्यप, रजत शर्मा, यशवत सिदार, सोलहवे राउड मे हर्ष तिवारी, नीरज कोसरिया, सन्तोष कुमार यादव, चितामणि साहू, रूपेद्र, सुमित वेरधा, शिव प्रसाद, सत्रहवे राउड मे युगात कुमार साहू, हिमाशु तिवारी, राम गुप्ता, देवानद कुमेती, प्रीतम बैगा, परीक्षित बिरहोर, प्रदीप राम ने हेलीकॉप्टर से जॉयराइड का आनद लिया।
उल्लेखनीय है कि भेट-मुलाकात के दौरान मुख्यमत्री ने 5 मई को घोषणा की थी कि इस बार कक्षा 10वी और 12वी के टॉपरो को हेलीकॉप्टर की सैर कराएगे। मुख्यमत्री की इसी घोषणा पर अमल करने 8 सितबर को सुबह 8 बजे से मेधावी विद्यार्थियो को हेलीकॉप्टर की जायराइड कराई गई।


Share

Check Also

रायपुर@ भारतमाला प्रोजेक्ट को लेकर डॉ महंत ने गडकरी को लिखी चिट्ठी

Share ्र> सीबीआई जांच की मांग भी की… परियोजना में करोड़ों के भ्रष्टाचार का लगाया …

Leave a Reply