रायपुर, 08 अक्टूबर 2022। अभनपुर के एक गौठान मे शनिवार की सुबह लाश लटकी मिली। ये लाश गौठान समिति के अध्यक्ष की थी। गाव मे अब इस मौत के बाद कई तरह की चर्चाए है। पुलिस शुरुआत मे मामले को दबाने का प्रयास करती रही, अब अफसर कह रहे है मामले की जाच जारी है। दूसरी तरफ भाजपा ने इस मौत पर बवाल मचाना शुरू कर दिया है क्योकि मौत गौठान से जुड़ी है। मामला अभनपुर के आमदी गाव का है। गौठान समिति के अध्यक्ष रहे पवन निषाद की लाश सुबह गौठान के छज्जे से लटकी मिली । फिलहाल सामने आई जानकारी के मुताबिक पवन ने गमछे से फदा बनाकर फासी लगाकर खुदकुशी की है । पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए भेजा है । गाव वालो से इस सबध मे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ दिन पहले गाव के कुए मे गिरकर पवन की पिता गगू राम निषाद की भी मौत हो चुकी है।
इस मामले मे भी छानबीन की जा रही थी। भाजपा दोनो ही मौत को हत्या बता रही है।
