बैकुंठपुर@युवक कांग्रेस अध्यक्ष सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Share


एक बार फिर पुलिस के कार्यवाही पर उठे सवाल,सात माह पुराना मामला आखिर क्यों रहा दबा?


-रवि सिंह-
बैकुंठपुर 08 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। एक बार फिर छत्तीसगढ़ घिरी सवालों के घेरे में सात माह पुराने मामले पर अब हुई कार्यवाही वह गिरफ्तारी आखिर सात माहिने तक क्यों दबा था मामला और क्यों नहीं हो रहा था कार्यवाही? जबकि मामला नाबालिक के साथ दुष्कर्म से जुड़ा अतिसंवेदनशील था? एमसीबी नवीन जिला अंतर्गत भरतपुर सोनहत विधानसभा के नागपुर नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज सहित चार अन्य युवकों पर एक नाबालिक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है और मामले में एक युवती पर भी आरोप है कि उसने ही नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर युवकों के हवाले किया था जिसके बाद युवकों ने नाबालिक युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार पूरा मामला जो सामने आया है उसके अनुसार भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नागपुर नगर युवक कांग्रेस अध्यक्ष शाहनवाज एवम उसके चार अन्य साथियों पर सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है वह भी 15 वर्ष की नाबालिक युवती का नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस नागपुर शाहनवाज के साथ जिन अन्य चार युवकों का नाम सामुहिक दुष्कर्म की घटना में नाबालिक युवती के आरोप लगाने के बाद सामने आया है। जिसमें राजा, अनुराग, निक्की व सोनू के नाम शामिल हैं, पूरी घटना में युवक कांग्रेस अध्यक्ष नागपुर शाहनवाज को मुख्य आरोपी एवम मुखिया बताया जा रहा है वहीं अन्य चार इस घटना में उसके सहयोगी थे, पूरे मामले में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए मुख्य आरोपी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष शाहनवाज सहित तीन अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं एक आरोपी अभी फरार है ऐसी सूचना है, वहीं मामले में संलिप्त एवम नाबालिक युवती को नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस नागपुर शाहनवाज को बहला फुसलाकर सुपुर्द करने वाली युवती भी फरार बताई जा रही जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
चिरमिरी पुलिस थाने में मामला हुआ पंजीबद्ध आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
नाबालिक युवती द्वारा एमसीबी जिले के चिरमिरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। मामले में पुलिस ने 363, 366, 376डी, पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। पांच आरोपियों में से मुख्य आरोपी युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष नागपुर सहित तीन अन्य की गिरफ्तारी हो चुकी है वहीं एक अन्य के फरार होने की बात सामने आ रही है।
दो अलग-अलग मामले में किया गया है अपराध पंजीबद्ध
मामले में दो अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया गया है, नाबालिक युवती के बयान के अनुसार युवकों ने युवती के साथ दो दिनों तक सामुहिक दुष्कर्म किया और यह दोनों दिन युवकों ने युवती को अलग अलग जगह ले जाकर घटना को अंजाम दिया? कोरिया जिले के एक घर सहित बिलासपुर के एक होटल में ले जाकर घटना को अंजाम देने की वजह से पुलिस ने दो अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध किया है। जैसा कि मामले में सामने आया है कि युवती को पहले दिन दो युवकों ने दुष्कर्म किया तो दूसरे दिन तीन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म का मुख्य आरोपी नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस नागपुर शाहनवाज अपने साथियों के साथ दो दिनों तक घटना को अंजाम देता रहा जैसा कि युवती ने पुलिस को बताया।
सात महीने पुराने मामले में पीçड़ड़ता ने अब कराया अपराध दर्ज
पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले में सात महिने बीत जाने के बाद सामुहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है और इस विलंब का कारण पुलिस कह रही है कि सात महिने बाद पीçड़ता ने मामला दर्ज करायी पर वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने राजनीति दबाव में इस पूरे मामले को सात महिने तक दबा रखा था जबकि यह मामला सामने आया तो पुलिस की किरकिरी हो रही है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या उच्च अधिकारी ऐसे पुलिसकर्मीयों पर कार्यवाही करेंगे?
विपक्ष ने कहा आरोपियों को हो फांसी की सजा,भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंक किया विरोध
मामले में प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि मामले में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए वहीं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनेंद्रगढ़ धर्मेंद्र पटवा ने आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है, पूरे मामले में भाजपा ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है अवैध कार्य बड़े स्तर पर हो रहा है और पुलिस का भय अपराधियों के बीच खत्म हो गया है। कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा नेताओं ने प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया है, वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व विधायक सहित भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार को आड़े हांथों लिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रदेश में सरकार के भतीजों की वजह से अब नाबालिक लड़कियां भी सुरक्षित नहीं हैं जो चिंताजनक स्थिति है,इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री भइयालाल राजवाड़े, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ दीपक पटेल, पूर्व विधायक मनेंद्रगढ़ श्याम बिहारी जायसवाल सहित भाजपा कोरिया के जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल उपस्थित रहे उनके साथ सैकडों भाजपा कार्यकर्ता भी इस दौरान मौजूद रहे।


सत्ता के संरक्षण में अपराधियों के हौसले बुलंद
शारदा प्रसाद गुप्ता ज़िला महामंत्री भाजयुमो कोरिया ने कहा की अपराधियों की सुनवाई एवं सजा फ़ास्ट ट्रेक  अदालत के माध्यम निर्धारित की जाए, वर्तमान शासन में अपराधियों के हौसले बुलंद है एवं प्रदेश  की क़ानून व्यवस्था लगातार बदहाल हो रही है। सत्ता के नशे में चूर सत्ता के क़रीबियों के द्वारा समाज में लगातार आपत्तिजनक कार्यों के साथ साथ आपराधिक कृत्य किये जा रहे है। उपरोक्त कथन भाजयुमो ज़िला महामंत्री शारदा प्रसाद गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री ने गत दिवस हुई दो प्रमुख घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कि लगातार बड़े मामलों का खुलासा हो रहा है, प्रथम घटना गत दिवस की है जिसमें बताया गया है कि यूवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष  एवं उनके सहयोगियों द्वारा नाबालिक  लड़की का सामूहिक बलात्कार का जघन्य कृत्य किया गया है। कुछ आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है एवं कुछ अभी भी फ़रार है। प्रशासन को ध्यान रखना होगा कि किसी भी दबाव में इन अपराधियों पर कार्यवाही ना रुके। साथ ही कड़ी से कड़ी सजा का प्रावधान किया जावे। अपराधियों का मनोबल तब अधिक बढ़ जाता है जब उनके द्वारा किए गए अनैतिक कार्यों को प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों का खुला संरक्षण मिलता है। कुछ  इसी तरह का मामला देखने में आया था जब खड़गवाँ में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अश्लील नृत्य एवं नृत्य कर रही युवतियों के ऊपर नोट उड़ाए जाने की खबरों का प्रकाशन विभिन्न मीडिया  में हुआ। एक तो त्योहारों के स्वयं में जिसमें युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित ज़िलाअध्यक्ष सहित विभिन्न पुलिस अधिकारी एवं आर ई एस विभाग के कर्मचारी के सम्मिलित होने की बात कही जा रही है। किंतु अभी तक ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस तरह से वीडिओ, तस्वीरों इत्यादि में देखा जा रहा है इस तरह का कार्यक्रम हिंदू संस्कृति एवं त्योहारों को विकृत करने का काम किया जा रहा है। ऐसा करने वालों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।  हिंदू धर्म में जहां एक ओर महिलाओं को देवीस्वरूपा समझ कर उनकी पूजा अर्चना की जाती है एवं दशहरा का त्योहार स्वयं में बुराई पर अच्छाई की विजय को दर्शाता है ऐसे में  नारी सम्मान के इन त्योहारों पर आयोजकों पर कांग्रेसी नेताओं पर एवं इसमें लिप्त पुलिस कर्मचारियों एवं शासकीय कर्मचारियों  का यह कृत्य दर्शाता है कि कांग्रेस का हाथ किस प्रकार से अपराधियों के साथ है। युवा मोर्चा द्वारा ज़िले के  वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में  अपराधियों एवं उन्हें संरक्षण करने वालों के विरुद्ध पुतला दहन एवं आंदोलन प्रारंभ किया जा रहा है। ताकि इन मामलों के विरुद्ध समाज का आक्रोश प्रदर्शित हो तथा किसी भी प्रकार से अपराधियों को बचाने की कोशिशें ना की जा सके।


Share

Check Also

रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?

Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …

Leave a Reply