नासिक, 08 अक्टूबर 2022। एक बस के ट्रक मे टकरा जाने से बस मे आग लग गई, जिससे उसमे बैठे 11 यात्रियो की मौके पर ही मौत हो गई और 30 घायल हो गए। मृतको मे एक बच्चा भी शामिल है। नासिक पुलिस ने कहा कि दुर्घटना सुबह करीब पाच बजे नासिक के पास औरगाबाद रोड पर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस मे आग लग गई, जिससे कई यात्री फस गए, जो तड़के सो रहे थे। मुख्यमत्री एकनाथ शिदे ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए पीडि़तो के परिवारो को पाच-पाच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की और सभी घायलो के शीघ्र मुफ्त इलाज के आदेश दिए। उन्होने यह भी कहा कि यवतमाल से मुबई आ रही बस को टक्कर मारने के सही कारणो का पता लगाने के लिए दुर्घटना की जाच की जाएगी।
सीएम शिदे लगातार जिला प्रशासन के सपर्क मे बने हुए है। उन्होने बताया कि घायलो के इलाज को प्राथमिकता दी जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस यवतमाल से मुबई की ओर जा रही थी। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना के वक्त यात्री सो रहे थे और उन्हे बचने का मौका नही मिला। आकड़े बताते है कि लगभग 30 लोग इसमे झुलस गए है।
