नई दिल्ली,@भैसो के बाद अब गाय से टकराई वदे भारत एक्सप्रेस

Share


नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2022। वदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई । भैसो के झुड के बाद अब वदे भारत एक्सप्रेस गाय से टकरा गई है । टक्कर के बाद ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया । हादसा गुजरात के आणद स्टेशन के पास हुआ है । बता दे कि एक दिन पहले गुरुवार को ट्रेन ने चार भैसो को टक्कर मार दी थी । जिसके बाद इसके आगे के एक हिस्से को बदलना पड़ा था ।
रेलवे अधिकारी ने दी ये जानकारी
रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि गाय से टकराने के बाद ट्रेन के अगले हिस्से को मामूली नुकसान पहुचा है । उन्होने कहा कि सभी यात्री सुरक्षित है । अधिकारी ने बताया कि टक्कर के कारण फ्रट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर को मामूली नुकसान पहुचा है । ट्रेन सुचारू रूप से चल रही है. बताया गया कि ट्रेन शुक्रवार को गाधीनगर से मुबई की ओर जा रही थी. तभी 15.44 बजे के करीब गाय से टकरा गई । इस हादसे के बाद ट्रेन को लगभग दस मिनट तक रोके रखा गया था. आणद मुबई से 432 किलोमीटर दूर है ।
गुरुवार को भी हुआ था हादसा
इससे पहले, गुरुवार को वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के इजन के नाक पर लगे पैनल क्षतिग्रस्त हो गया था । अधिकारियो ने कहा कि ट्रेन आठ मिनट के ठहराव के बाद गाधीनगर के लिए अपनी यात्रा फिर से शुरू की और निर्धारित समय के अनुसार वहा पहुची । बताया गया कि वदे भारत ट्रेन के गाधीनगर की ओर जाने के दौरान अचानक पटरियो पर दिखाई देने वाली तीन-चार भैसो ने इजन की नाक पर लगे एफआरपी पैनलो को क्षतिग्रस्त कर दिया. ये पैनल हल्के है और इसलिए क्षतिग्रस्त हो गए. इससे ट्रेन के कामकाज पर कोई असर नही पड़ा । आठ मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन ने अपनी आगे की यात्रा जारी रखी ।
पीएम मोदी ने दिखाई थी हरी झडी
बता दे कि 30 सितबर को प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने गाधीनगर स्टेशन पर वदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झडी दिखाई और उस पर अहमदाबाद तक की यात्रा की. यह देश की तीसरी वदे भारत ट्रेन है । अन्य दो नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-कटरा के बीच चलती है. नई वदे भारत ट्रेन सप्ताह मे छह बार चलती है।


Share

Check Also

बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत

Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …

Leave a Reply