अम्बिकापुर@मानव-मानव एक समान जात-पात का मिटे निशान

Share


रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

अम्बिकापुर,08 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। सेन्ट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अम्बिकापुर की रासेयो के स्वयं सेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत बरगवाँ जिला में आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन डॉ. फा. सुशील तिग्गा प्राचार्य सेन्ट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अम्बिकापुर के मार्गदर्शन में किया गया। इसका संचालन रासेयो की कार्यक्रम अधिकारी प्रीति चंदोला सहा. प्रा. सेन्ट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अम्बिकापुर ने किया। शिविर के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिजेश सिंह सरपंच बरगवाँ ग्राम पंचायत एवं फार अजय लकड़ा प्रधान पाठक पूर्व मा विद्यालय बगधनु बरगवाँ जिना सरगुजा फा. गाब्रियेल लकड़ा पल्ली पुरोहित सुपीरियर सि. कुसुम उपस्थित रहे। इस शिविर में समाज सेवा की विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वयं सेवकों के व्याक्तित्व विकास के साथ-साथ गाँव के विकास हेतु कई गतिविधियों की गई गाँव के जलाशयों की साफ-सफाई व सीढç¸यों की मरम्मत कार्य, विद्यालय के खेल मैदान का समतलीकरण मुख्य मार्ग से गाँव के पहुँच मार्ग के गड्ढों का समतलीकरण किया गया। जनचेतना हेतु प्रभात फेरी निकाला गया जिसमें “आधी रोटी खाएँगे रोज स्कूल जाएंगे मानव-मानव एक समान जात-पात का मिटे निशान इत्यादि नारे लगाए गए।
रा.से.यो के स्वयं सेवकों द्वारा गाँव की समस्याओं को जानने हेतु ग्रामीण सर्वे किया गया। तत्पश्चात रोज दोपहर की बौद्धिक परिचर्चा और शाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामवासी शामिल हुए। दोपहर की बौद्धिक परिचर्चा में पधारे मुख्य श्रोत वक्ता डॉ. फा सुशील तिग्गा प्राचार्य सेन्ट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अम्बिकापुर (विषय) व्यक्तित्व विकाश), फा. कल्यानुस मिज प्रबंधक सेन्ट जेवियर्स संस्थान अम्बिकापुर (विषय त्यौहार और आध्यात्मिकता) सि ललिता तिकी सहा. प्रा. सेन्ट जेवियर्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन, अम्बिकापुर (रासायों के उद्देश्य), श्री विनितेश गुप्त सहा. प्रा. के. आर. टेक्निकल कॉलेज अम्बिकापुर (विषय समस्या समाधान) का बैनाड एक्का प्रधान पाठक लोयोला पू मा शाला गोर्रापारा, जिला जशपुर (विषय सेवा का अर्थ महत्त्व), फा. अजय लकड़ा प्रधान पाठक पूर्व मा विद्यालय बगधनु बरगवाँ (विषय गाँव की समस्याएँ) रहे रोज शाम की सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के ज्वलंत मुद्दे जैसे नशा पान वृक्षों की कटाई, दहेज प्रथा इत्यादि पर नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत कर ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस शिविर को सफल बनाने में सहा प्रा. सि. ललिता तिर्की एवं सुश्री नमिता तिर्की का विशेष योगदान रहा।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply