7 घटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टाइगर के आतक का हुआ अत, लोगो ने ली राहत
की सास
नई दिल्ली , 08 अक्टूबर 2022। बिहार के पश्चिमी चपारण मे बसे बगहा स्थित वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के जगल से निकलकर आस पास के गावो मे आम लोगो को अपना शिकार बनाने वाले आदमखोर बाघ को आखिरकार मार गिराया गया. बताया जा रहा है कि इस आदमखोर बाघ ने 9 लोगो को अपना शिकार बनाया था. इसके वजह से इलाके के लोग दहशत मे जी रहे थे. नरभक्षी बाघ को करीब 7 घटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शनिवार को बिहार पुलिस के शूटरो ने मार गिराया.
आतक का पर्याय बना चूका यह बाघ अब तक किसी के काबू नही आ रहा था. जिसके बाद आखिरकार वन पर्यावरण विभाग ने बाघ को मारने का निर्देश दिया था. बाघ की तलाश हाथियो के सहारे की जा रही थी. वहीँ इस आदमखोर बाघ के मारे जाने के बाद बगहा मे लोगो ने राहत की सास ली है. बता दे कि फॉरेस्ट विभाग और बगहा पुलिस की टीम ने साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अजाम दिया है. बीते, 12 सितबर से लगातार इस आदमखोर बाघ का आतक जारी था. वन विभाग को रेस्क्यू करने मे अब तक सफलता नही मिल सकी थी जिसकी लिखित सूचना एनटीसीए को दे दी गई है।
दरअसल, बगहा क्षेत्र मे ही अब तक 9 लोगो को यह आदमखोर बाघ अपना शिकार बना चुका था.
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …