अम्बिकापुर,08 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार को तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच फुटबॉल क्लब इंदिरानगर व फुटबॉल क्लब परसोड़ी के मध्य खेला गया। दोनों टीमों में बेहतर ताल मेच के साथ खेलते हुए मैच बराबरी पर रहा। मैच का निर्णय ट्राइबे्रकर से लिया गया। जिसमें फुटबॉल क्लब इंदिरानगर ने 5-4 गोल से मैच जीत कर सुपर लीग में प्रवेश किया। दूसरा मैच ट्राइबल टाइगर अंबिकापुर बनाम फुटबॉल क्लब खैरबार के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहे। मैच के दूसरे हाफ में ट्राइबल टाइगर की टीम ने बेहतर खेल एवं छोटे-छोटे पास खेल कर लगातार 3 गोल किए। इस तरह ट्राइबल टाइगर की टीम ने भी 3-0 गोल से खैरबार को हराकर सुपर लीग में प्रवेश कर ली। तीसरा मैच फुटबॉल क्लब कांति प्रकाशपुर बनाम फुटबॉल क्लब राता दरकोना के मध्य खेला गया। मैच के प्रथम हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रही। वहीं मैच के दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों ने एक भी गोल नहीं कर पाए। इस तरह मैच का निर्णय ट्राइब्रेकर से किया गया। जिसमें कांतिप्रकाशपुर की टीम ने 3-2 गोल से फुटबॉल क्लब राता दरकोना को हराकर सुपर लीग में जगह बना ली। सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के सुपर लीग ए में सरगुजा पुलिस, सूरज क्लब तालपारा, ट्राइबल टाइगर व कांतिप्रकाशपुर की टीम शामिल है। वहीं सुपर लीग बी के लिए अदानी फुटबॉल एकादमी, सरगुजा फारेस्ट, राजपुर कर्रा व इंदिरानगर की टीम शामिल है।
रविवार को सुपर लीग के तहत पहला मैच अदानी फुटबॉल क्लब अंबिकापुर बनाम फुटबॉल क्लब राजपुर कर्रा तथा दूसरा मैच सरगुजा पुलिस बनाम सूरज क्लब तालपारा के मध्य खेला जाएगा।
Check Also
बिलासपुर,@ सिम्स में खरीदी में हुए करप्शन की जांच शुरू
Share @ पूर्व डीन डॉ सहारे और एमएस नायक के ऊपर लगे हैं आरोपबिलासपुर,14 नवम्बर …