गुवाहाटी, 08 अक्टूबर 2022। केद्र सरकार लगातार नशा तस्करो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। केद्रीय गृह मत्री अमित शाह की मौजूदगी मे आज पूर्वोत्तर राज्यो मे नारकोटिक्स कट्रोल बयूरो द्वारा जबत करीब 40,000 किलोग्राम ड्रग्स को नष्ट कर दिया गया। देश मे ड्रग्स तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ शाह पूर्वोत्तर भारत मे नशीली दवाओ के चलन के खात्मे के तरीको पर चर्चा करने के लिए असम मे ‘नशीली दवाओ की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर एक क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता करेगे। बता दे कि असम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय, मणिपुर, नागालैड मे ड्रग्स को नष्ट किया गया है।
पूर्वोत्तर के राज्यो मे ड्रग्स को किया गया नष्ट
केद्रीय गृह मत्रालय ने ट्वीट किया कि गुवाहाटी मे नारकोटिक्स कट्रोल बयूरो ने 11,000 किलोग्राम जपत की गई ड्रग्स को जला दिया, जबकि असम पुलिस ने लगभग 8,000 किलोग्राम प्रतिबधित पदार्थ को नष्ट किया। सबसे ज्यादा 12,000 किलोग्राम मादक पदार्थ त्रिपुरा मे नष्ट किया गया, जबकि 4,000 किलोग्राम नशीले पदार्थ अरुणाचल प्रदेश मे जलाए गए। वही, मेघालय मे 1600 किलोग्राम, मणिपुर मे 1,900 किलोग्राम, मिजोरम मे 1,900 किलोग्राम और 1,500 किलोग्राम एव नागालैड मे 398 किलोग्राम ड्रग्स जलाए गए।
मुख्यमत्रियो और पुलिस महानिदेशको के साथ बैठक
जानकारी के अनुसार, केद्रीय गृह मत्री पूर्वोत्तर राज्यो के मुख्यमत्रियो, मुख्य सचिवो और पुलिस महानिदेशको के साथ नारकोटिक्स कट्रोल पर बैठक करेगे। बता दे कि अमित शाह इस समय शुक्रवार शाम से असम के तीन दिवसीय दौरे पर है। इससे पहले बताया गया था कि गुवाहाटी मे लगभग 11,000 किलोग्राम मादक पदार्थो को नष्ट करेगी। इसके अलावा, लगभग 13,675 किलोग्राम जपत नशीले पदार्थ (हेरोइन, गाजा, कोडीन कफ सिरप, नारकोटिक पिल्स) को नष्ट किया जाएगा।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …