किशोर की लाश,मामला आत्महत्या का या कुछ और..?
मुगेली,07 अक्टूबर 2022। शासन के अधीन मुगेली के रामगढ़ मे सचालित बाल गृह के बाथरूम मे एक किशोर की लाश फासी के फदे पर मिलने के बाद हड़कप मचा हुआ है। हाल ही मे किशोर को बिलासपुर के आश्रय गृह से मुगेली लाया गया था। पुलिस ने इस मामले की जाच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक बीते 29 सितम्बर को ही 14 वर्षीय प्रवीण नेताम को बिलासपुर मे सचालित खुला आश्रय गृह से मुगेली के बाल गृह मे लाया गया था। आज दोपहर उसका शव बाल गृह के बाथरूम मे फासी के फदे पर लटका मिला। वैसे आज सुबह ही बच्चे का डॉक्टरो की टीम ने कॉउन्सिलिग किये जाने की जानकारी सस्था द्वारा दी जा रही है। इस घटना की सूचना विभाग के अधिकारियो को देने के साथ ही मुगेली के कोतवाली पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने पचनामा की कार्रवाई की। बाल गृह जैसी सस्था मे घाटी इस गभीर घटना को लेकर हड़कप मचा हुआ है।
6 माह पूर्व चाइल्डलाईन ने किया था रेस्क्यू
जानकारी मिली है कि बिलासपुर के सकरी स्थित ग्राम सैदा के रहने वाले प्रवीण नेताम को छः माह पहले चाइल्डलाईन की टीम ने रेस्क्यू किया था। दरअसल प्रवीण नेताम की माँ का निधन हो चुका है, वही उसके पिता रोजी-मजदूरी करते है, और नशे के आदी होने के चलते बच्चे की देखभाल नही कर पा रहे थे। इसी वजह से टीम ने प्रवीण को रेस्क्यू कर खुला आश्रय गृह मे आ गई।
बिलासपुर मे नही है बाल गृह
दरअसल खुला आश्रय गृह मे बच्चो को अधिकतम 3 महीने तक रखने के बाद बाल गृह भेज दिया जाता है, जहा बच्चे के शिक्षा-दीक्षा का इतजाम भी होता है। चूकि बिलासपुर मे बाल गृह नही है, इसलिए प्रवीण को मुगेली मे सचालित बाल गृह मे पिछले महीने की 29 तारीख को ट्रासफर किया गया। बीते एक सप्ताह के भीतर ऐसा क्या हुआ कि उसने फासी लगा ली। हालाकि पुलिस के आने के पहले ही शव को फदे से नीचे उतार दिया गया था। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। अधिकारी बच्चे के मौत के मामले की जाच कर रहे है। 14 साल के किशोर ने आत्महत्या की या फिर उसके साथ कोई अनहोनी घटना घटी, इस बारे मे कोई खुलकर नही कह रहा है।
वैसे पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को आत्महत्या से जोड़कर देख रही है। फिलहाल बाल गृह प्रबधन और पुलिस इस मामले मे साफ तौर से कुछ भी बताने से बच रहे है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की असल वजह सामने आ सकेगी कि आखिर बच्चे ने खुदकुशी की है या फिर इस घटना की कोई और ही वजह है।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …