प्रतापपुर@प्रतापपुर क्षेत्र में चल रहा अवैध कबाड़ड़ का कारोबार

Share


-सोनू कश्यप-
प्रतापपुर 07 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। के ग्राम पंचायत बैकोना में इन दिनों अवैध कबाड़ का धंधा जोरो पर है। कबाड़ के इस धंधे से चोरी और अपराध बढ़ने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता।वहीँ कबाड़ व्यवसायी कबाड़ से लाखो की हेराफेरी कर रहे हैं। क्षेत्र में दिन-दहाड़े सार्वजनिक स्थानों से साइकिल और बाइक चोरी हो रहीं हैं।चोरी की साइकिल और बाइक के कलपुर्जे को अलग-अलग कर कबाड़ में बेच दिया जाता है वही एसईसीएल एंव कई शासकिय विभाग के दो नम्बर के लोहे प्रतापपुर के ग्राम बैकोना मे खपाऐ जा रहे है साथ ही हर छेत्र के कौने से यहा अवेध कबाड़ लाया जा रहा है यहा तक कि बडी छोटी सभी गाडियों को भी काट कर कबाड़ मे बेच दिया जाता है जिसकी न तो जिनके पेपर है नही जिसकी परमिशन नही है इसके अलावा इस धंधे में लोहे के सामान व घरेलू उपयोग के सामान सहित कई कीमती सामान पानी के मोल कबाड़ी अपने दलालों के माध्यम से खरीद कर लाखो कमाते है।कबाड़ का व्यवसाय करने के लिए स्पष्ट नीति नियम न होने से भी यह अवैध धंधा तेजी से अपने पैर पसार रहा है । छोटे कबाçड़यों को इस धंधे के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं होती न कोई स्टाक का हिसाब रखना पड़ता है और इसी का फायदा उठा कर कबाड़ के धंधे के मास्टरमाइंड बाहर के लोगों को लाकर क्षेत्र में कबाड़ी का व्यवसाय शुरू करा देते हैं जिसकी आड़ में जमकर चोरी के माल की खरीद बिक्री होती है । इस विषय पर प्रतापपुर थाना प्रभारी लछ्मण शिहं धुर्वे ने कहा की इसकी जानकारी प्राप्त कर अवेध तरीके से कबाड़ की खरीद बिक्री करने वाले के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply