अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। विकासखंडवार पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 हेतु निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम निर्धारित कर दी गई है।
जारी आदेशानुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत की प्रारंभिक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित वार्डों का मौके पर मिलान, सत्यापन और आधार पत्रक तैयार करने तथा सूची में आवश्यक संशोधन 11 अक्टूबर 2022 तक किया जाएगा। 12 अक्टूबर तक प्रारंभिक निर्वाचक नामावली के आधार पत्रक अनुसार पीडीएफ तैयार करना एवं मुद्रण की जाएगी। इसके साथ ही चेक लिस्ट की जांच में पाई गई त्रुटियों का सुधार करना एवं ग्राम पंचायत वार्ड पीडीएफ तैयार की जाएगी। जिला कार्यालय द्वारा जनपद पंचायतवार प्रारंभिक निर्वाचक नामावली अनुबंधित मुद्रणालयों को मुद्रण हेतु सौंपी जाएगी। 13 अक्टूबर तक जनपद पंचायतवार मुद्रित निर्वाचक नामावली प्राप्त कर रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचक नामावली प्रकाशन के संबंध में सूचना प्रारूप में भेजी जाएगी।
Check Also
कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला
Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …