अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। बलरामपुर जिले के कोटपाली गांव में बीते रात करीब 9.30 बजे अपने खेत में मक्के की फसल की रखवाली करने जा रहे ग्रामीण पर दो भालुओं ने हमला कर दिया। भालू ने युवक को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर परिजन मैके पर पहुंच कर उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। बलरामपुर जिले के कोटपाली गांव निवासी 22 वर्षीय सुनील कोड़ाकू बीती रात 9.30 बजे मक्के की फसल की रखवाली करने जा रहा था। तभी रास्ते में दो भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वह किसी तरह भालुओं के चंगुल से छुट कर भागा। परिजन उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।
