अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शहर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे सरगुजा फुटबॉल लीग प्रतियोगिता के अंतर्गत शुक्रवार को तीन मैच खेले गए। प्रथम मैच फुटबॉल क्लब मानिक प्रकाशपुर बनाम फुटबॉल क्लब विशुनपुर के मध्य खेला गया। जिसमें मानिक प्रकाशपुर की टीम ने ट्राईब्रेकर में 8-7 गोल से फुटबॉल क्लब विशुनपुर को हराया। दूसरा मैच फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर बनाम फुटबॉल क्लब बलसेड़ी के मध्य खेला गया। दोनों टीमें खेल के अंत तक बराबरी पर रहा। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूट आऊट से किया गया। जिसमें फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर की टीम ने बलसेड़ी की टीम को 4-2 गोल से हराया। इस तरह फुटबॉल क्लब कर्रा राजपुर की टीम ने सुपर लीग में प्रवेश किया। तीसरा मैच जीएसटी फुटबॉल क्लब अंबिकापुर बनाम फुटबॉल क्लब राता दरकोना के मध्य खेला गया। प्रथम हाफ में दोनों टीमों ने बेहतर खेल खेला लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो पाई। इस तरह प्रथम हाफ में दोनों टीमें बराबरी पर रहे। मैच के दूसरे हाफ के पहले मिनट में ही राता दरकोना की टीम ने पहला गोल कर 1-0 से बढ़त बना ली। इसी तरह खेल के अंत में राता की टीम ने एक और गोल कर 2-0 गोल कर जीएसटी फुटबॉल क्लब अंबिकापुर को हराया। प्रतियोगिता के तहत शनिवार को भी तीन मैच खेले जाएंगे। प्रथम मैच परसोड़ी बना इन्द्रानगर, दूसरा मैच ट्राइबल टाइगर बनाम खैरबार तथा तीसरा मैच मानिक प्रकाशपुर बनाम राता दरकोना के मध्य खेला जाएगा।
