अम्बिकापुर 07 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। जमीन विवाद पर एक युवक ने लकड़ी से चाची के सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में बतौली थाना के पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नानसाय बतौली थाना अंतर्गत ग्राम साकिन तरांगी का रहने वाला है। इसका भतीजा सेतराम नगेसिया जमीन विवाद चल रहा है। शुक्रवार को विवादित जमीन पर मवेशी बदने को लेकर सेतराम नानसाय को पत्नी बसंती को गाली गलौच करते हुए छड़ मोड़ने का चैनल लकड़ी से सिर पर हमला कर दिया। जिससे नानसाय की पत्नी वहीं गिर गई और सिर से खून निकलने लगा और उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई गयी। नानसाय ने घटना की जानकारी बतौली पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे द्वारा टीम गठित कर मामले की जांच विवेचना कर आरोपी की गिरफ़्तारी सेतराम नागेसिया को पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बसंती को चैनल लकड़ी से मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया। जिसे पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया है।
