काग्रेसी भाजपा नेताओ के खिलाफ नारा लगाते रहे उधर भाजपाईयो ने तीनो विधायको के खिलाफ जमकर लगाए नारे
जशपुर , 06 अक्टूबर 2022। जिले मे आज याने गुरुवार को सड़क को लेकर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ।नेशनल हाईवे की बदहाली के खिलाफ युवक काग्रेस गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के गृह निवास बगिया का घेराव करने पहुचे थे । इधर युवक काग्रेसियो के पूर्व सासद निवास पहुचने की खबर सुनकर सुबह से ही पूरे भाजपा अध्यक्ष के निवास मे भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओ का हुजूम जुटने लगा । इधर कासाबैल से बगिया तक पदयात्रा कर रहे युवक काग्रेसी नेशनल हाईवे को लेकर केद्र सरकार और भाजपा नेताओ के खिलाफ नारे लगा रहे थे उधर भाजपा कार्यकर्ता पूर्व भाजपा अध्यक्ष के निवास मे काग्रेस और काग्रेस के तीनो विधायको के खिलाफ नारे लगा रहे थे।
राहत की बात यह है कि युवक काग्रेस के पदयात्रियो को पुलिस विष्णुदेव साय के निवास से 3 किमी पहले सुजीबहार मे ही रोक दिया गया और वे बगिया नही पहुच सके नही तो टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती थी ।
हालाकि बगिया मे मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओ का कहना है कि वे काग्रेसी भाईयो के स्वागत के लिए आए थे ताकि उनके आवभगत मे कोई कमी न हो ।
आपको बता दे कि कुनकुरी से पत्थल गाव नेशनल हाईवे कई सालो से खराब और जर्जर है जिसको लेकर जिले के युवक काग्रेसियो ने गुरुवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव के निवास बगिया तक पदयात्रा करने का ऐलान किया था ।इससे पहले भाजपा स्टेट हाईवे की जर्जर सड़को के खिलाफ पद यात्रा करने का ऐलान कर दिया था ।
गुरुवार को युवक काग्रेसियो के आदोलन के बाद भाजपा ने आज तय किया है कि जिले भर की स्टेट हाईवे की सड़को के लिए अब भाजपा पद यात्रा करेगी । इसमे कुनकुरी लावाकेरा और चराई दमेरा रोड भी शामिल है ।
Check Also
बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश
Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …