अहमदाबाद, 06 अक्टूबर 2022। मुबई से गुजरात के गाधीनगर जा रही वदे भारत ट्रेन के साथ गुरुवार को एक दुर्घटना पेश आई। ट्रेन वातवा और मणिनगर स्टेशन के बीच भैसो के झुड से टकरा गई। दुर्घटना के बाद कुछ भैसो की मौत हो गई तो ट्रेन के इजन का कुछ हिस्सा टूट गया। वेस्टर्न रेलवे के सीनियर पीआरओ जेके जयत ने बताया कि हादसा सुबह करीब 11ः15 पर हुआ।
रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेन मुबई से गाधीनगर जा रही थी। गैरातपुर-वतावा स्टेशन के बीच ट्रैक पर अचानक 3-4 भैस आ गई। इससे ट्रेन के अगले हिस्से को कुछ नुकसान पुहचा। हालाकि, ट्रेन मे इससे कोई खराबी नही आई है। जानवरो के अवशेषो को हटाने के बाद 8 मिनट बाद ही ट्रेन को आगे बढ़ा दिया गया और यह समय से गाधीनगर पहुच गए। उन्होने कहा कि रेलवे की ओर से आसपास के गावो मे लोगो को समझाया जा रहा है कि ट्रेक के आसपास मवेशियो को खुला ना छोड़े।
30 सितबर को ही प्रधानमत्री नरेद्र मोदी ने इस ट्रेन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया था। नए अपग्रेड के साथ यह ट्रेन अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालाकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घटे निर्धारित की गई है।
गुजरात की राजधानी गाधीनगर और मुबई के बीच सप्ताह मे छह दिन चलने वाली वदे भारत एक्सप्रेस 519 किलोमीटर का सफर साढ़े 6 घटे मे तय करती है। रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन चलने वाली यह 20901 डाउन गाड़ी मुबई सेट्रल स्टेशन से सुबह 6 बज कर 10 मिनट पर रवाना होती है। ट्रेन 8ः50 बजे सूरत पहुचती है और 8ः53 बजे रवाना हो कर 10ः20 बजे वडोदरा पहुचती है। पाच मिनट के ठहराव के बाद 10ः25 बजे रवाना हो कर 11ः35 बजे अहमदाबाद और 11ः40 बजे रवाना हो कर 12ः30 बजे गाधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुचती है।
वापसी मे 20902 अप गाड़ी गाधीनगर कैपिटल से दोपहर मे 02ः05 बजे रवाना हो कर 02ः45 बजे अहमदाबाद, पाच मिनट के ठहराव के बाद 4 बजे वडोदरा और फिर 5 मिनट के ठहराव के बाद शाम 5ः40 बजे सूरत पहुती है। सूरत से 5ः43 बजे रवाना हो कर रात 8ः35 बजे मुबई सेट्रल पहुचती है।
Check Also
बरेली@ गूगल मैप के भरोसे चलना जानलेवा साबित हुआ,3 युवकों की मौत
Share @ अधूरे पुल से नदी में गिरी कार…बरेली,24 नवम्बर 2024 (ए)। बरेली में जीएसपी …