नई दिल्ली , 06 अक्टूबर 2022। दिल्ली मे भाजपा जबरदस्त तरीके से अरविद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ हमलावर है। भाजपा का दावा है कि बिजली सबसडी मे दिल्ली मे बड़ा घोटाला हुआ है। आज भाजपा की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेस किया गया था। इस प्रेस कॉन्फ्रेस मे भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम और हरीश खुराना मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम मे जबरदस्त तरीके से केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होने अरविद केजरीवाल पर भी तज कसा। भाजपा नेता ने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि यह कपनी चोर है, वह कपनी चोर है। हम इन कपनियो को बदल देगे। लेकिन आज कौन सी मजबूरी है कि आप इन कपनियो के साथ साठगाठ करके खुद चोरी कर रहे है।
भाजपा ने साफ तौर पर कहा है कि केजरीवाल जी कहते थे चोरी रोकेगे लेकिन आज खुद चोरी कर रहे है। उन्होने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने अपने ही कैबिनेट के डिसीजन को अलग रखा। उन्होने कहा कि केजरीवाल सरकार की ओर से ऑडिट नही किया गया। उन्होने दावा किया कि यह किसी को नही पता है कि कितने लोगो को फायदा हुआ है, कितने लोगो को सçसडी दी गई है। उन्होने कहा कि केजरीवाल को पता है क्योकि वहा सभी के कमीशन गए है। उन्होने दावा किया है कि चाहे वह शराब घोटाला हो, बस बटाला हो, सब मे भी कमीशन खोरी करते है। उन्होने कहा कि इसमे भी डिस्कॉम के साथ एक साथ साठगाठ किया गया है और घोटाला हुआ है। ऑडिट कराने के बजाय ऑडिट नही किया गया।
सैयद जफर इस्लाम ने कहा कि केजरीवाल जी के लिए कुछ पक्तिया मै कहता हू- अपनी सुविधाओ के लिए हर बार रग बदल लेता हू, वोट के लिए ईमान बदल लेता हू। मेरा नाम है केजरीवाल, बिजली बिल को छुपाने के लिए झूठ का चोला पहन लेता हू। उन्होने कहा कि 2013 मे केजरीवाल जी चीख-चीख के कहते थे कि बिजली मे जो प्राइवेट कपनिया रिलायस और टाटा की है वो चोर कपनिया है, हम इन्हे बदलेगे। केजरीवाल जी ऐसी कौन सी मजबूरी थी कि आप कहते थे कि चोरी को रोकेगे और आज आप खुद चोरी कर रहे है। वही, हरीश खुराना ने कहा कि ‘आप’ की सरकार जब आई थी तब केजरीवाल जी कहते थे कि हम दिल्ली के अदर बिजली बिल माफ करेगे और बिजली की दरे दिल्ली मे सबसे कम होगी। लेकिन साथ मे ये भी बोलते थे कि ये जो दिल्ली के पावर डिस्कॉम है, वो सबसे बड़े चोर है।
