बलरामपुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा 06 अक्टूबर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक छत्तीसगçढ़या ओलंपिक का आयोजन बलरामपुर- रामानुजगंज जिले भर में किया जा रहा है, छत्तीसगçढ़या ओलंपिक के आयोजन का दायित्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय क्षेत्रों हेतु नगरीय प्रशासन विकास विभाग का होगा, जिले में छत्तीसगçढ़या ओलंपिक का शुभारंभ स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान में कलेक्टर विजय दयाराम के., जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव, नगर पालिका अध्यक्ष सुन्दरमणी मिंज, विधायक प्रतिनिधि विनोद तिवारी, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया,
छत्तीसगçढ़या ओलंपिक के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के. ने कहा कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में 6 स्तरों पर पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है, इसी कड़ी में जिले में छत्तीसगçढ़या ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है, प्रतियोगिता में विभिन्न पारंपरिक खेलों का आयोजन किया जायेगा, जिसमें गिल्ली-डण्डा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी तथा बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ तथा लम्बी कूद की प्रतियोगिता शामिल है,शुभारंभ के बाद कलेक्टर विजय दयाराम के. कबड्डी के खेल मैदान में खिलाçड़यों के बीच पहुंचे तथा उनका परिचय लेकर खेल के लिए शुभकामनाएं दी। शुभारंभ के अवसर पर आयोजित कबड्डी खेल में राजीव युवा मितान क्लब भनौरा “ए” की टीम विजयी रही,वही कुसमी नगर पंचायत क्षेत्र में छत्तीसगढç¸या ओलम्पिक कार्यक्रम का आयोजन हाईस्कूल मैदान में किया गया, मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष गोवर्धन भगत ने फीता काँटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,नपं अध्यक्ष गोवर्धन राम ने ओलंपिक खेल में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं से कहा कि हर बच्चों को जीत की आशा लेकर हर खेल को खेलना चाहिए जीत और हार एक की जरूर होती है और आप सभी खेलों की अच्छे से तैयारी करें ताकि अपने नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र से जीतकर जिला स्तर राज्य स्तर संभाग स्तर से खेल कर प्रदेश स्तर तक पहुंचे और अपने विद्यालय एवं गांव का नाम रोशन करें, राजीव गांधी जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिषेक पाण्डेय ने जानकारी दी की मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को भी तवज्जो देने और लोगों में खेल के प्रति जागरूकता लाने के उदेश्य से इस तरह की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है इसकी शुरुआत राजीव युवा मितान क्लब स्तर से होगी। इसके बाद जोन स्तर, फिर विकासखंड, नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इस प्रतियोगिता में युवा से लेकर बुजुर्ग भाग ले सकते है। जिसमे पुरूषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग स्पर्धा के साथ ही टीम एवं एकल स्तर पर प्रतियोगिताएं होगी, छत्तीसगढç¸या ओलम्पिक में पारम्परिक खेल प्रतियोगिताएं दो श्रेणी में होंगी,छत्तीसगढ़ में शुरू हुए छत्तीसगढç¸या ओलंपिक में जिले भर के समस्त राजीव गांधी 481 क्लबों के तहत छत्तीसगढç¸या पारंपरिक खेलो का आयोजन किया गया, गुरुवार से शुरू हुए छत्तीसगढç¸या ओलंपिक में कुल 14 विधाओं में खिलाडç¸यों ने प्रतिस्पर्धा में भाग किया। जिसमें खिलाडç¸यों को विभिन्न वर्गो में उम्र के अनुसार 0 से 18 वर्ष, 18 से 40, एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के महिला व पुरुषो ने प्रतिभाग किया पंचायत क्षेत्र में हुए खेलो के लिए रैफरी शशांकभूषण दुबे को नियुक्त किया गया हैं।इस अवसर पर कांग्रेस मजदूर संघ जिलाध्यक्ष अरविंद तिवारी, पार्षद छत्रपति प्रजापति, ललित निकुंज, मो. वाहिद, कृष्णा नाग, फरीद खान, पंकज दुबे, युकां प्रदेश उपाध्यक्ष मुजस्सम नजर, इंजीनियर महेन्द्र पैकरा, मो. इम्तियाज खान उपस्थित रहे।
Check Also
रायपुर,@साय कैबिनेट में सोनी या चंद्राकर?
Share कांग्रेस नेता का बड़ा बयानरायपुर,25 नवम्बर 2024 (ए)। राजधानी रायपुर की दक्षिण विधानसभा सीट …