Breaking News

अम्बिकापुर@शंख बजाओ में दीपमाला व मंडप कन्या में वीना सिंह रहीं प्रथम

Share

अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। अध्या महिला बंग समिति द्वारा छत्रपति शिवाजी, समिति के दूर्गापूजा में शंख बजाओ प्रतियोगिता, एव मंडप कन्या प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अध्या महिला बंग समिति सदस्य लिलि बसु, सविता आइच और चयति ने इस आयोजन को सम्पन्न किया। मंडप कन्या में प्रथम वीना सिह, द्वितीय उषा वर्मा, तृतीय सलोनी गुप्ता रहीं। शंख बजाओ प्रतियोगिता में प्रथम, दीपमाला सिह, द्वितीय दीपाली सिह, तृतीय मधुलिका वर्मा रहीं। उपस्थित सदसयों ने विजेताओं को पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन चयति अग्रवल ने किया। अध्या महिला बंग समिति के वंन्दना दत्ता ने छत्रपति शिवाजी दुर्गा उत्सव समिति को आभार व्यक्त किया है और कहा कि हर वर्ष बंगाली परंपरा के अनुसार इस आयोजन को सम्पन्न करने में अध्या महिला बंग समिति को सहयोग रहता है।


Share

Check Also

सूरजपुर,@‘आधा घंटा रोज’अभियान के तहत साइकिल रैली निकाल दिया स्वस्थ जीवन का संदेश

Share डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने रैली को बताया फिटनेस का संदेश …

Leave a Reply