हमीरपुर@स्कूल बना अखाड़े का मैदान: क्लासरूम मे भिड़ गई तीन टीचर, मारपीट और गाली गालौज का वीडियो हुआ वायरल

Share


हमीरपुर ,04 अक्टूबर 2022। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के सरकारी प्राइमरी स्कूल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो मे स्कूल के अदर 3 महिला टीचर आपस मे लड़ाई करते हुए दिख रही है। इस दौरान महिला टीचर के बीच गाली-गलौज भी हो रही है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जि़ले मे कुरारा कसबे मे कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। इस विद्यालय मे प्रीती निगम प्रधान अध्यापिका के पद पर तैनात है वा सहायक के पद पर नाहिद हाशमी जबकि परिचारिका पुष्पलता पाण्डेय है। विद्यालय मे बीते दिन यानी दो अक्टूबर को प्रधान अध्यापिका और परिचारिका के बीच किसी बात को लेकर जिरह हुई और फिर मारपीट होनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते क्लासरूम जग का मैदान बन गया।


Share

Check Also

नई दिल्ली,@ मणिपुर में शांति बहाली की कोशिश में जुटा केंद्र

Share नई दिल्ली,05 अप्रैल 2025 (ए)। मणिपुर में शांति की दिशा में केंद्र सरकार ने …

Leave a Reply