सूरजपुर@हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के सेल्फी जोन को लेकर सूरजपुर जिले के महिलाओं में खासा उत्साह

Share

सूरजपुर 04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी बनाए रखने एवं महिला सुरक्षा के लिए हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप का प्रचार-प्रसार जोरो से किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में जिले के सभी थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा सफर कर रही महिलाओं, स्वास्थ्य केन्द्र, गांव में चल रही बैठकों, मॉ बागेश्वरी धाम कुदरगढ़, दुर्गा पण्डालों में आए महिला श्रद्धालुओं, घर, दुकान एवं बस स्टैण्ड में मौजूद महिला-बालिकाओं को हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है। पुलिस के इस अभियान से खासकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता के साथ-साथ पुलिस की सतत मौजूदगी भी देखी जा रही है।
जिले की पुलिस के द्वारा हमर बेटी-हमर मान के तहत महिलाओं को गुड टच-बैड टच और महिला संबंधी अपराध के संबंध में उनके कानूनी अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है तो वहीं अभिव्यक्ति ऐप के प्रचार-प्रसार एवं महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर इन दोनों अभियानों से संबंधित सेल्फी जोन बनाया गया है जिसके प्रति महिलाओं में खासा उत्साह है।


Share

Check Also

बिलासपुर@ मासूम बेटी की गुहार पर हाईकोर्ट ने दिए निष्पक्ष जांच के आदेश

Share बिलासपुर 08 नवम्बर 2024 (ए)।छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा देने वाले लोहारीडीह निवासी …

Leave a Reply