रामानुजगंज 04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में स्थित पहाड़ी माई मंदिर में सोमवार को मां दुर्गा के आठवें रूप महागौरी का विशेष श्रृंगार कर पंडितों ने दुर्गा सप्तशती के श्लोक या देवी सर्वभूतेषु बुद्घिरुपेण संस्थिता, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमोः नमोः आदि श्लोकों का उच्चारण करते हुए पूजा अर्चना की गई। तत्पश्चात आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं को पूड़ी सब्जी हलवा बुंदिया सहित अन्य प्रकार के व्यंजनों का भोजन कराया गया। नगर में अन्य आयोजित दुर्गा पंडालों में भी भंडारे का प्रसाद वितरण किया जा रहा है। वहीं अष्टमी तिथि पर कई श्रद्धालुओं ने नौ कन्याओं और एक बटुक की पूजा करके भोजन कराया। इसके बाद तिलक लगाकर, पैर छूकर आशीर्वाद लिया और उपहार सामग्री देकर विदा किया। घर में सुख,शांति की प्रार्थना की। घर-घर में प्रज्वलित जोत और जंवारा का विसर्जन नवमी एवं दसवीं तिथि, को किया जाएगा। नवरात्रि का आठवां दिन काफी खास माना जाता है इस दिन महागौरी की पूजा अर्चना करने के साथ कन्या पूजन भी की जाती है इस दिन हवन करना काफी शुभ माना जाता है मान्यता है कि बिना हवन के पूजा का लाभ नहीं मिलता है। इसलिए नगर में स्थित मां महामाया मंदिर में अष्टमी के दिन संध्याकल में सामूहिक रूप से माता के भक्तों के द्वारा 12 अध्याय का हवन किया गया। वही नवमी के दिन 13 वे अध्याय का हवन उपरांत पूर्णाहुति कर जगत जननी मां महामाया का आरती उपरांत कलश विसर्जन करते हुए भक्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया ।

???????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????????