अम्बिकापुर@हवन-पूजन व कन्या भोज के साथ शारदीय नवरात्र का समापन

Share


अम्बिकापुर,04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मंगलवार को देवी मां की पूजा-अर्चना की गई। घरों व मंदिरों में यज्ञ-हवन व अनुष्ठान हुए। नवमी पूजन के साथ ही नवरात्र का समापन भी हो गया। सुबह से महामाया मंदिर, दुर्गा मंदिर सहित शहर के विभिन्न देवी मंदिरों व शक्तिपीठों में श्रद्धालुओं की भीड़ शाम तक लगी रही। सुबह से ही मंदिरों के बाहर पूजन, हवन व कन्या भोज का सिलसिला जारी रहा। वहीं शहर के विभिन्न स्थानों पर पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालुओं द्वारा हवन पूजन किया गया। लोगों ने घरों में भी पूजा अर्चना कर परिवार में सूख समृद्धि की कमान के साथ हवन पूजन कर नवरात्र की समाप्ति की। नवरात्र समापन पर नवमी तिथि पर कन्या भोज का आयोजन किया गया। लोग महामाया मंदिर व दुर्गा मंदिर परसिर में भी हवन पूजन के बाद कन्याओं का भी पूजन किया। श्रद्धालुओं ने कन्याओं को पैर धो कर उन्हें भोजन कराया और उपहार दिया। मंदिर के अलावा लोग अपने-अपने घरों में भी नवमी के पूर्णाहुति के बाद कन्या भोज कराया।
सुन्दरकांड के बाद निकाली जाएगी शोभायात्रा
कोरोना संक्रमण काल के कारण पिछले दो वर्षों से दशहरा का भाव्य आयोजन नहीं किया जा रहा था। इस वर्ष विजया दशमी का भाव्य आयोजन किया गया है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दु युवा एक्ता मंच द्वारा विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। बुधवार को शोभायात्रा कलाकेन्द्र मैदान से निकाली जाएगी। शांभायात्रा प्रारंभ होने से पूर्व सुबह 7 बजे सीनियर सिटीजन द्वारा सुन्दरकांड व 21 ब्राह्मणों के समुह द्वारा शंकनाद के बाद शोभयात्रा प्रारंभ की जाएगी। शोभायात्रा में विभिन्न झांकियां निकाली जाएगी। शोभायात्रा कलाकेन्द्र मैदान से शुरू होकर गांधी चौक, घड़ी चौक, महामाया चौक होते हुए समलाया मंदिर पहुंच कर मां समलाया के दर्शन उपरांत भस्म होली का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शोभायात्रा महामाया मंदिर पहुंचेगी। यहां बनारस से आए ब्राह्मणों के समूह द्वारा गंगा आरती के दर्ज पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा।


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply