अम्बिकापुर@मेडिकल कॉलेज में पीजी में प्रवेश के लिए पहुंचे दो छात्र

Share

अम्बिकापुर,04 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में पीजी में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो छात्र जिन्हे मेडिकल कॉलेज में एमसीसी द्वारा सीट आवंटित किया गया है। ये मंगलवार का मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर पहुंच कर प्रवेश प्रक्रिया एवं समिलित होने की प्रक्रिया की जानकारी ली। पीजी में प्रवेश के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे छात्र डॉ. मुबाशिर कमाल अंबेडकर नगर यूपी के हैं। ये जनरल मेडिसीन में प्रवेश के लिए पहुंचे हैं। वहीं डॉ. एमजे जावेद मुरिकर अंडबान से हैं। यह अंडमान से कलकत्ता, कलकत्ता से रायपुर फिर बस मार्ग से अंबिकापुर पहुंचे। छात्रों द्वारा पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन अंबिकापुर को एलाटमेंट लेटर दिखाया गया। फिर प्रवेश फार्म लेकर प्रविष्टिया भरी। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से जांच कराया गया। नोटरीकृत बांड भरा एवं स्कूटनी कराया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. रमनेश मुर्ति ने बताया कि प्रवेश के लिए प्रथम चरण 7 अक्टूबर तक का समय है। प्रवेश फीस भुगतान करते ही प्रवेश प्रक्रिया की जायेगी। डीन डॉ. रमनेश मुर्ति ने बताया कि ऑल इंडिया एआईआर के प्रथम राउंड में अपगे्रडेशन की सुविधा है। इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश भी ले सकते हैं अथवा अपग्रेडेशन भी कर सकते हैं। एआईआर राउंड के बाद स्टेट कोटे में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए डीएमई द्वारा समय निर्धारित कर सूचित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में यूजी के लिए काउंसिलिंग 10 अक्टूबर से प्रारंभी की जा रही है। 22 से 28 अक्टूबर तक ऑल इंडिया कोटा के लिए प्रारंभ किया जाएगा। यूजी कोटा की काउंसलिंग की जायेगी।


Share

Check Also

रायपुर,@ निगम-मंडल और स्वशासी संस्थाओं को मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाओं पर लगी रोक

Share @ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश…रायपुर,26 अक्टूबर 2024 (ए)। वित्त विभाग ने तमाम …

Leave a Reply