जशपुर, 03 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ और झारखड की अतरराज्यीय सीमा पर स्थित नीमगाव और इसके आसपास के क्षेत्र मे पुलिस प्रशासन पेट्रोलिग व्यवस्था को और अधिक चुस्त करेगी. इसके साथ ही पतराटोली मे पुलिस बेरियर भी स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है. रविवार को नीमगाव मे स्थानीय ग्रामीणो के साथ हुई बैठक मे चर्चा के बाद एसपी डी रविशकर ने यह निर्देश अधिकारियो को दिया है. बीते कुछ दिनो से नीमगाव सहित आसपास के ग्रामीण अचल से पुलिस को मवेशी तस्करो सहित अन्य सदिग्धो की हलचल की सूचना लगातार मिल रही थी।
ग्रामीणो के साथ हुई बैठक
जशपुर एसपी डी रविशकर ने ग्रामीणो के साथ की बैठक मे तस्करो के एक्टिव होने की सूचना मिलने के बाद एसपी डी रविशकर ने नीमगाव मे बैठक की व्यवस्था की थी. इस बैठक मे नीमगाव और इसके आसपास के 10 से अधिक गाव के ग्रामीण शामिल हुए थे. ग्रामीणो ने एसपी को बताया कि मवेशी तस्करो की सक्रियता बीते कुछ समय से बढ़ी हुई है. झारखड से आने वाले सदिग्ध लोग मवेशी को चुरा कर ले जाते है. तस्करो के साथ ही सदिग्ध लोग भी इन दिनो नजर आने लगे है।
ग्रामीणो की जागरूकता और सजगता की प्रशसा करते हुए एसपी डी रविशकर ने ग्रामीणो को आश्वस्त किया कि तस्करो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होने ग्रामीणो को बताया कि पुलिस लगातार पेट्रोलिग कर रही है. इसे और अधिक बढ़ाया जाएगा. मवेशी तस्करो पर काबू पाने के लिए पुलिस जाच बैरियर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. यह बैरियर पतराटोली गाव मे स्थापित किया जाएगा इससे वाहनो की जाच के साथ झारखड से आने वाले लोगो पर भी नजर रखने मे सहायता मिलेगी।
