कोरबा@कलेक्टर झा को भेंट की गई स्काउटिंग फॉर बॉयज किताब

Share

कोरबा, 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। कलेक्टोरेट परिसर में गांधी जयंती मनाए जाने के दौरान कलेक्टर संजीव झा को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के जिला मुख्य आयुक्त मोहम्मद सादिक शेख द्वारा स्काउटिंग फॉर बॉयज (वर्ल्ड ब्रदरहूड संस्करण) पुस्तक भेंट की गई। स्काउट आंदोलन के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल द्वारा लिखित एवं 1908 में पूर्ण रूप से पुस्तकाकार में प्रकाशित स्काउटिंग फॉर बॉयज” विश्व की सर्वाधिक बिक्री वाली पुस्तकों में शामिल रही है। इस दौरान एडीएम श्री विजेन्द्र पाटले, सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, डीईओ जीपी भारद्वाज, प्राचार्य अनिता ओहरी, मंजू तिवारी, सहायक राज्य आयुक्त पुष्पा शांडिल्य, डीटीसी (गाइड) गनेशी सोनकर, डीओसी द्वय डीगम्बर सिंह कौशिक, उत्तरा मानिकपुरी, एचडब्ल्यूबी गाइड केप्टिन रेणु श्रीवास्तव, एचडब्ल्यूबी फ्लॉक लीडर नमिता कड़वे, रोवर लीडर पंकज साहू आदि उपस्थित थे।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply