बिलासपुर/रायपुर@ छत्तीसगढ़ को मिलेगी दो वदे भारत ट्रेने

Share

,इन रूट पर होगा परिचालन,कोचिग डिपो का निर्माण शुरु
बिलासपुर/रायपुर, 03 अक्टूबर 2022। छत्तीसगढ़ को जल्?द ही दो वदे भारत ट्रेन की सौगात मिल सकती है। वदे भारत ट्रेन के लिए बिलासपुर और छत्तीसगढ़ से लगे गोदिया मे कोचिग डिपो का काम शुरू हो गया है। कोचिग डिपो अगले साल मई-जून तक बन जाएगे और उसके तुरत बाद ट्रेन शुरू हो जाएगी।
रेल सूत्रो के अनुसार पहली ट्रेन बिलासपुर से सपर्क क्राति रूट से दिल्ली जाएगी जबकि दूसरी ट्रेन गोदिया से चलकर रायपुर-बिलासपुर होती हुई झारसुगुड़ा (ओडिशा) जा सकती है।
बता दे कि अभी बिलासपुर से दिल्ली की यात्रा मे 18 घटे लग रहे है, लेकिन वदे भारत से बिलासपुर से दिल्ली का सफर करीब 14 घटे मे पूरा हो सकता है। इसी तरह, गोदिया से वदे भारत चली तो यह रायपुर से सिर्फ 4 घटे मे झारसुगुड़ा पहुच जाएगी। अभी इसमे साढ़े 6 घटे लग रहे है।
एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रजन ने बताया कि जोन को वदेभारत की दो ट्रेने मिली है। इसके लिए बिलासपुर और गोदिया मे कोचिग डिपो का निर्माण शुरू कर दिया गया है। वदेभारत शुरू होने से छत्तीसगढ़ के यात्रियो को आसानी होगी।


Share

Check Also

सुकमा@ 4 नक्सलियों ने डाले हथियार

Share सुकमा,04 अप्रैल 2025 (ए)। सुकमा पुलिस को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे …

Leave a Reply