खड़गवां@समतल भूमि पर बनी पुलिया की हुई शिकायत,जनपद पंचायत खड़गवां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Share

  • जांच करने पहुंचे ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी निर्माण कार्य में मिली अनियमितता शिकायत सही पाये जाने पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खडगवा के एस डी ओ ने शनिवार को पुलिया का निर्माण कराया बंद

-राजेन्द्र कुमार शर्मा-
खड़गवां,03 अक्टूबर 2022(घटती-घटना)। खडगवा विकास खंड के ग्राम पंचायत पोडी के पतेरा पारा में मनरेगा योजना के तहत 5 लाख की लागत से समतल भूमि पर पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है जिस खबर को प्रमुखता से घटती घटना ने 29सितम्बर को प्रकाशित किया था जिस पर जनपद सीईओ खडगवा ने खबर को संज्ञान में लेकर तत्काल ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एस डी ओ को जाच के निर्देश दिये थे।
जिस पर शनिवार को जांच करने स्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के (एस डी ओ) निर्माण स्थल का मुआयना किया जहां समतल भूमि पर पुलिया निर्माण से सबधित कई अनियमितता पाई गई उन्होंने कहा कि जिस स्थल पर पुलिया निर्माण कार्य किया जा रहा है वहा पर पुलिया निर्माण कार्य कराने का कोई औचित्य नहीं है उन्होंने पुलिया निर्माण कार्य में नाराजगी जाहिर करते हुए निर्माण एजेंसी को जमकर फटकार लगाई और तत्काल निर्माण कार्य को बंद करा दिया वहीं उक्त पुलिया निर्माण को निरस्त कर दिया गया जब ग्रामीणों ने जांच में आए अधिकारी से पूछा कि काम तो निरस्त कर दिया गया है लेकिन जो इस निर्माण कार्य में शासकीय राशि का आहरण (दुरुपयोग) हुआ है उसकी भरपाई कौन करेगा जिस पर एस डी ओ ने कहा कि निर्माण एंजेसी से रिकवरी एवं भरपाई करेगा सवाल यह भी उठता है कि आखिर निर्माण एंजेसी तो भरपाई करेगा।
जबकि जिस जगह पर पुल पुलिया का निर्माण कार्य कराना होता है उस सथल का निरीक्षण और इसटीमेट इंजिनियर के द्रारा बनाकर दिया जाता है। उसके बाद पुल पुलिया निर्माण कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त होती है और इंजीनियर के द्रारा सथल पर ले आउट दिया जाता है तब ऊसके बाद निर्माण एजेंसी निर्माण कार्य प्रारंभ करती है।इस निर्माण कार्य से ऐसा प्रतीत होता है कि इंजीनियर के द्रारा ना ही सथल का अवलोकन कर पुलिया का इसटीमेट बनाया है ना ही सथल पर ले आउट दिया गया है इस तरह का मनरेगा में कई जगह पर गलत निर्माण कार्य हुए हैं इस तरह के निर्माण कार्यो की कई शिकायतें हुई मगर कार्य वाही नहीं होने से हौसले काफी बुलंद हैं निर्माण एजेंसी एवं अधिकारियों की साठगांठ से क्षेत्र के मनरेगा के कार्यो मे धडल्ले से भ्रष्टाचार फलफूल रहा है।
अब सवाल ये उठता है कि इंजीनियर ने कैसे समतल भूमि पर लेआउट दे दिया या तो इंजीनियर स्थल निरीक्षण करने पहुंचे ही नहीं थे या पहुंच भी होंगे तो शायद कमीशन की राशि में जदा बढ़ोतरी हो गई होगी जिस कारण आंख मूंद कर सारे नियम कानून दरकिनार करते हुए इंजीनियर ने अपने से उच्च अधिकारियों से ऊपर उठकर समतल भूमि पर लेआउट दे दिया गया और आधा निर्माण कार्य भी हो गया है अब देखना यह है कि आंख मूंद करके लेआउट देने वाले इंजीनियर के ऊपर कया कार्यवाही होती है या फिर इन्हें ऐसी हरकतें करने छूट मिलती रहेगी

ग्रामीण यांत्रिकी विभाग खड़गवां के एस डी ओ शनिवार को पुलिया निर्माण कार्य की जांच करने आए थे पुलिया निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत सही पाई गई जिस पर उन्होंने तत्काल काम को बंद कराते हुए निर्माण कार्य को निरस्त करने आदेश पारित किया है
भान प्रताप सिंह
सचिव ग्राम पंचायत पोड़ी


Share

Check Also

कोरबा@ युवती पर प्राणघातक हमला

Share चाकू मारकर बदमाश फरारकोरबा,24 नवम्बर 2024 (ए)। छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में पूजा करने …

Leave a Reply