फतेहपुर@मच पर मौत का सिलसिला जारी

Share


हनुमान’ के बाद अब ‘रावण’ की मौत, सीता हरण से पहले स्टेज पर तोड़ा दम
फतेहपुर, 03 अक्टूबर 2022। स्टेज पर मौत का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. उत्तर प्रदेश के फतेहपुर मे आयोजित एक रामलीला मे हनुमान की भूमिका निभा रहे व्यक्ति की अभिनय के दौरान मौत हो जाने के बाद इसी तरह की मौत का मामला अयोध्या से सामने आया है. इसमे भी मृतक हनुमान की तरह रामलीला मे रावण का किरदार निभाता था. जानकारी है कि रामलीला मे अभिनय के दौरान अचानक वह मच से गिर गए और उनकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले की रुदौली कोतवाली के अतर्गत ऐहार गाव मे रामलीला के मचन के दौरान रावण का अभिनय कर रहे 60 वर्षीय कलाकार की अचानक मौत हो गई, जिससे वहा अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान मौजूद दर्शको के साथ ही पूरे गाव मे मातम छा गया. इस घटना के बाद से ही मृतक के परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार 2 अक्टूबर की रात ऐहार गाव मे रामलीला का मचन चल रहा था. रात लगभग एक बजे सीता हरण का मचन किया जा रहा था. इसी दौरान रामलीला मे रावण का अभिनय कर रहे पतिराम पुत्र ननकऊ निवासी ऐहार की अचानक तबीयत खराब हो गई और वह मच पर ही गिर पड़े.
जैसे ही अभिनय कर रहे पतिराम मच पर गिरे रामलीला का मचन तुरत रोक दिया गया. वहा मौजूद कमेटी व ग्रामीणो ने पतिराम को लेकर सीएचसी रुदौली लेकर पहुचे. जहा चिकित्सको ने पतिराम को मृत घोषित कर दिया. रावण का अभिनय करने वाले की अचानक मौत से परिवार मे कोहराम मच गया. ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पुनीत कुमार साहू ने बताया कि पतिराम कई वर्षो से रावण का अभिनय करते आ रहे है. मृतक के परिवार मे पत्नी देवमती, दो बेटे और दो बेटी है जिसमे से एक बेटी की शादी हो चुकी है. परिवार के सदस्यो का रो-रो कर बुरा हाल है.।


Share

Check Also

बोकारो,@ बोकारो स्टील प्लांट में विस्थापितों पर लाठी चार्ज में युवक की मौत के खिलाफ बोकारो बंद

Share बोकारो,04अप्रैल 2025 (ए)। बोकारो स्टील प्लांट में नौकरी की मांग को लेकर आंदोलित विस्थापितों …

Leave a Reply