Breaking News

सूरजपुर@हमर बेटी-हमर मान व अभिव्यक्ति ऐप का किया जा रहा व्यापक प्रचार-प्रसार

Share

सूरजपुर 03 अक्टूबर 2022 (घटती-घटना)। छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्य की बेटियों को सशक्त और सुरक्षित करने के उद्देश्य से हमर बेटी- हमर मान नाम के अभियान की शुरुआत की है तो वहीं छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति ऐप विकसित कराया है।
पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में पूरे जिले की पुलिस लगातार महिला एवं बालिकाओं को हमर बेटी-हमर मान एवं अभिव्यक्ति एप के संबंध में प्रचार प्रसार कर जागरूक किया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान सूरजपुर जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा दुर्गा पण्डालों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, गांव में चल रही महिलाओं की बैठकों सहित जहां भी महिलाओं-छात्राओं की मौजूदगी बनी हुई है वहां पहुंचकर महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी देकर ऐप डाउनलोड कराया जा रहा है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने अभिव्यक्ति ऐप से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। ऐप एसओएस फीचर या पैनिक बटन से लैस है, बटन दबाते ही यूजर को पुलिस सहायता पहुंचेगी। अभिव्यक्ति ऐप के जरिए पुलिस के पास महिलाएं कहीं से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगी। इस बीच महिलाओं को पुलिस सहायता के नियम संबंधी पॉम्पलेट भी बांटा जा रहा है, ताकि उन्हें कानून की जानकारी हो सके। यह ऐप महिलाओं की जागरूकता और उनकी शिकायतों को सुनने के लिए बनाया गया है।


Share

Check Also

प्रेमनगर@ग्रामीण ने सचिव पर लगाए शासन की योजनाओं का लाभ नहीं दिलाने का आरोप

Share पंचायत सचिव साधु चरण साहू हो चुके है कार्य में लापरवाही बरतने में निलंबितप्रेमनगर,28 …

Leave a Reply